बुलंदशहर: अलीगढ़ में ढाई वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या के विरोध में जिले के खुर्जा नगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि हत्याकांड के आरोपियों को फांसी दी जाए.
दोषियों को मिले फांसी की सजा
- एबीवीपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कई अन्य संगठनों के लोग भी प्रदर्शन में शामिल हैं.
- फिलहाल, खुर्जा नगर में सड़कों पर इस वक्त अलीगढ़ हत्याकांड का विरोध हो रहा है और पुलिस प्रशासन लोगों को समझाने में जुटी हुई है.
- अलीगढ़ में पिछले दिनों ढाई वर्षीय मासूम बच्ची की निर्मम हत्या के मामले में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है.
- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता प्रदर्शन कर आरोपियों को फांसी पर लटकाने की मांग कर रहे हैं.
- इस हत्याकांड की देश भर में आलोचना हो रही है.
- मासूम के शव के मिलने के बाद से देश भर में अनेकों संगठन बच्ची के साथ हुई इस घटना से आहत हैं.