ETV Bharat / state

बुलंदशहर: आर्थिक स्थिति से तंग आकर युवक ने आग लगाकर की खुदकुशी - युवक ने की खुदकुशी

बुलंदशहर जिले में बीती रात एक युवक ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि युवक काफी समय से रोजगार न होने के चलते कर्ज में डूबा था. पुलिस अभी पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

युवक ने की आत्महत्या.
युवक ने की आत्महत्या.
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 6:04 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले के कोतवाली नगर में मंगलवार शाम एक युवक ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का कहना है कि युवक काफी दिन से रोजगार न मिलने से परेशान था. कई दिनों से कर्ज से लदे रहने से परेशान होकर युवक ने आत्महत्या कर ली.

युवक ने की आत्महत्या.

मामला बुलंदशहर जिले के कोतवाली नगर का है. फैसलाबाद मोहल्ला निवासी रईसुद्दीन लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार हो गया था. काफी समय से रईसुद्दीन अपने घर में ही रह रहा था. बीती रात रईसुद्दीन ने बेरोजगारी से तंग आकर आग लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों का कहना है कि युवक कई दिनों से बेरोजगार चल रहा था, साथ ही इस दौरान काफी कर्ज भी बढ़ चुके थे, जिसके कारण रईसुद्दीन अवसादग्रस्त रहा करता था.

भाई का कहना है कि बीती शाम पूरा परिवार घर से बाहर था. वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था. काफी मशक्कत के बाद भी जब रईसुद्दीन ने दरवाजा नहीं खोला तो मोहल्ले वालों ने मिलकर दरवाजा तोड़ दिया. इसके बाद कमरे के अंदर से रईसुद्दीन को मृत अवस्था में पाया गया.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि युवक अलमारी वगैरह बनाने का कार्य करता था और काफी समय से कर्ज में भी डूबा था. डिप्रेशन में आकर युवक ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच चल रही है.

बुलंदशहर: जिले के कोतवाली नगर में मंगलवार शाम एक युवक ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का कहना है कि युवक काफी दिन से रोजगार न मिलने से परेशान था. कई दिनों से कर्ज से लदे रहने से परेशान होकर युवक ने आत्महत्या कर ली.

युवक ने की आत्महत्या.

मामला बुलंदशहर जिले के कोतवाली नगर का है. फैसलाबाद मोहल्ला निवासी रईसुद्दीन लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार हो गया था. काफी समय से रईसुद्दीन अपने घर में ही रह रहा था. बीती रात रईसुद्दीन ने बेरोजगारी से तंग आकर आग लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों का कहना है कि युवक कई दिनों से बेरोजगार चल रहा था, साथ ही इस दौरान काफी कर्ज भी बढ़ चुके थे, जिसके कारण रईसुद्दीन अवसादग्रस्त रहा करता था.

भाई का कहना है कि बीती शाम पूरा परिवार घर से बाहर था. वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था. काफी मशक्कत के बाद भी जब रईसुद्दीन ने दरवाजा नहीं खोला तो मोहल्ले वालों ने मिलकर दरवाजा तोड़ दिया. इसके बाद कमरे के अंदर से रईसुद्दीन को मृत अवस्था में पाया गया.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि युवक अलमारी वगैरह बनाने का कार्य करता था और काफी समय से कर्ज में भी डूबा था. डिप्रेशन में आकर युवक ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच चल रही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.