बुलंदशहर : जनपद के सिकंदराबाद नगर क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड पर देवी मंदिर के समीप बीती रात एक तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर से टकरा गया और पलट गया. ट्रक में सवार सभी व्यापारी ट्रक के नीचे दब गए. हालांकि, सभी की जान जरूर बच गई, लेकिन कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. सब्जी लेकर ट्रक दिल्ली आजादपुर मंडी जा रहा था.
यह है पूरा मामला
- जिले के जहांगीराबाद क्षेत्र में बहुतायात में सब्जियां उगाई जाती हैं और यह सभी किसान और व्यापारी थे, जो कि दिल्ली में सब्जी सप्लाई करने जा रहे थे.
- जिले से हर दिन दर्जनों वाहनों से दिल्ली की मंडियों के लिए सब्जियां सप्लाई की जाती हैं.
- दिल्ली में सबसे पहले मंडी में सब्जी लेकर पहुंचने वाले वाहन चालक को इनाम स्वरूप राशि भी दी जाती है.
- इसी आपाधापी में मंडी पहुंचने के लिए सब्जी से भरे ट्रक व अन्य वाहनों के चालक बेहिसाब वाहनों को दौड़ाते देखे जा सकते हैं और कई बार ये आपाधापी दुर्घटना का कारण बन जाती है.
- पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से करीब घंटे भर रेस्क्यू करके ट्रक को सीधा करने के बाद सभी घायलों को सकुशल निकाला.
हालांकि, अभी कई की हालत काफी नाजुक बनी हुई है और उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं, कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. स्थानीय पुलिस और नागरिकों की तत्परता के चलते जीटी रोड पर लगे भीषण जाम को खुलवा दिया गया है और ट्रक को क्रेन की मदद से हटा दिया गया है.