बुलंदशहर: होली के त्योहार पर चचेरे देवर के संग होली खेलने से नाराज पति ने पत्नी और चचेरे भाई को गोली मारी दी. घटना में चचेरे भाई की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पत्नी की हालत नाजुक है.
आरोपी पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था. चचेरे भाई और अपनी पत्नी के बीच अवैध संबंध के शक पर आरोपी ने दोनों को गोली मार दी. एसएससी सहित भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. वहीं महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.