बुलंदशहर: सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चंदेरी जेल के समीप एक तेज रफ्तार टाटा मैजिक गाड़ी अचानक पलट गई, जिसमें सवार 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि दो लोगों को मामूली चोटें आई है. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. गाड़ी में करीब 28 यात्री सवार थे और ये सभी राजस्थान से मुरादाबाद और रामपुर के लिए लौट रहे थे.
गाड़ी में सवार यात्रियों ने बताया कि वे राजस्थान में मजदूरी का काम करते हैं और लॉकडाउन के चलते अपने घर लौट रहे थे. इसके लिए हमने गाड़ी किराए पर ली. जैसे ही हमारी गाड़ी चंदेरू जेल के पास पहुंची कि गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिससे ये हादसा हुआ.
घटना की जानकारी पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. यात्रियों ने बताया कि वे मेहनत मजदूरी करके अपना भरण पोषण करते है, लेकिन देश में लॉकडाउन के चलते कहीं रोजगार नहीं मिल रहा. इसके लिए हम अपने घर जा रहे थे.
इसे भी पढ़ें- बुलंदशहर: लाॅकडाउन के बाद भी ईंट भट्ठे पर हो रहा काम