बुलंदशहरः जिले में सोमवार को 75 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. जिले में अब तक कोरोना की वजह से 39 लोगों की जान भी जा चुकी है. संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 1,846 हो गई है. वहीं जिले में 359 कोरोना के सक्रिय मामले हैं. वहीं 1,448 मरीज कोरोना को मात देकर घर जा चुके हैं. फिलहाल कोरोना संक्रमितों के ग्राफ में यहां हर दिन इजाफा हो रहा है. लगातार लोग अस्पताल से ठीक होकर घर भी जा रहे हैं. सोमवार को 15 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली.
कोरोना संक्रमितों से सम्बंधित सर्विलांस प्रभारी एसीएमओ डॉक्टर रोहताश यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. उनका कहना है कि बड़ी संख्या में हर दिन टेस्ट किए जा रहे हैं. सोमवार को जिले में 75 कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं, उनमें बुलंदशहर जिला कारागार में ही 48 मरीज सामने आए हैं.
सीएमओ के अलावा इन अफसरों को हुआ कोरोना
जिले की अगर बात की जाए तो अब तक बुलंदशहर में एसपी क्राइम शिवराम यादव, एसपी देहात हरेंद्र कुमार, सीएमओ भवतोश शंखधर, सीओ व एसओजी प्रभारी समेत सीओ और अन्य कई विभागों के कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में हैं.
किया जा रहा इलाज
एसीएमो डॉ. रोहताश यादव ने बताया कि संक्रमितों के कांटेक्ट के लोगों को ट्रेसिंग के बाद क्वारंटाइन किया जा रहा है, जबकि संक्रमितों को जिले के अलग-अलग कोविड हॉस्पिटल में भेजा गया है. सभी संक्रमितों का इलाज जिले के जेपी हॉस्पिटल चिट्टा, वीआईआईटी L-1 एक्सटेंशन हॉस्पिटल के अलावा मेरठ के कोविड-19 अस्पताल, नोएडा के कोविड हॉस्पिटल, सरस्वती मेडिकल कॉलेज हापुड़, कोविड-19 हॉस्पिटल अलीगढ़ में उपचार किया जा रहा है.