बुलंदशहर: समाजवादी पार्टी की पिछड़ा वर्ग सम्मेलन और सामाजिक न्याय यात्रा कार्यक्रम के 5वें चरण की शुरुआत बुलंदशहर से की जाएगी. यह यात्रा बुलंदशहर के बुढ़ाना से होकर मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में पहुंचेगी. जहां इसके मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव होंगे.
इस संबंध में सपा के जिलाध्यक्ष राहुल यादव ने कहा कि एमएलसी और सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं. यह यात्रा उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में आयोजित होने के बाद 19 नवंबर को गोरखपुर में संपन्न होगी. इस दौरान जिस भी जिले में यात्रा पहुंचती है, वहां समाजवादी पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया जाता है. ऐसे में बुलंदशहर में भी भव्य समारोह के साथ कार्यक्रम का आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सर्वाधिक नुकसान पिछड़े वर्ग का किया है. यही कारण है कि इस सरकार की नीतियों से परेशान पिछड़े वर्ग के लोग समाजवादी पार्टी की विचारधारा को अपनाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरीके से तैयार है और उसी के तहत इस प्रकार का आयोजन किया जा रहा है.
इस मौके पर लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव बनाई गई सपा की श्रीमती हितेश कुमारी पूर्व मंत्री का भी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.