बुलंदशहर: अमेरिका में पढ़ रही होनहार छात्रा सुदीक्षा की मौत के मामले में जिले की पुलिस की अलग-अलग टीमें जांच में लगी हैं. इसके चलते छानबीन के लिए औरांगाबाद थाने में 34 बुलेट मोटरसाइकिलें लाई गई हैं. बता दें कि सुदीक्षा के परिजनों ने अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद से पुलिस बाइक सवारों की तलाश में जुटी हुई है.
बाइक की तलाश कर रही पांच टीमें
सुदीक्षा मौत मामले में बुलंदशहर पुलिस संदिग्ध बाइक की तलाश में जुटी हुई है. इसके चलते औरांगाबाद थाने में छानबीन के लिए 34 बुलेट मोटरसाइकिलें लाई गई हैं. पुलिस इन सभी मोटरसाकिलों के बारे में पड़ताल कर रही है. लेकिन इस मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. इस मामले में बुलंदशहर में एसआईटी का गठन भी किया गया है. वहीं सीओ दीक्षा सिंह के नतृत्व में टीम काम कर रही है. इसके अलावा बाइक की तलाश के लिए पांच टीमें अलग से काम कर रही हैं.
यह भी पढ़ें- सुदीक्षा भाटी मौत: नोएडा पहुंची SIT टीम, परिजनों से घटना की ली जानकारी
एसआईटी ने की परिजनों से मुलाकात
बता दें कि एक सड़क हादसे में सुदीक्षा की मौत हो गई थी. इसके बाद सुदीक्षा के परिजनों ने अज्ञात बाइक सवारों पर हत्या का आरोप लगाया था. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात बाइक की तलाश शुरु कर दी है. इसके साथ ही शुक्रवार को मामले की जांच कर रही एसआईटी ने सुदीक्षा के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान एसआईटी ने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है.
एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह ने दी जानकारी
एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह का कहना है कि जिले में बुलेट मोटरसाइकिल्स का डाटा खंगाला जा रहा है. संदिग्ध बाइक की तलाश जारी है. कई टीमें मामले की जांच में जुटी हैं. जल्द ही पुलिस उस बाइक का पता लगा लेगी.