ETV Bharat / state

बुलन्दशहर में मिले 20 नए कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

यूपी के बुलंदशहर में लगातार कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है. जिले में शुक्रवार को कोरोना के 20 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

जिले में मिले 20 नए कोरोना मरीज
जिले में मिले 20 नए कोरोना मरीज
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 10:11 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. जिले में शुक्रवार को 20 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. कोरोना महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या जिले में अब तक 24 हो चुकी है. बुलन्दशहर में 800 से ज्यादा संक्रमण के मामले अब तक सामने आ चुके हैं.


जिले में मंगलवार को आई कोरोना रिपोर्ट में फिर कोरोना बम फूटा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर एक बार जबरजस्त इजाफा हुआ है. जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में शुक्रवार को 20 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अब तक कोरोना की वजह से बुलंदशहर के 24 लोगों की जान भी जा चुकी है. संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 870 हो गई है.

कहां और कितने मरीज मिले
एसीएमओ रोहताश यादव ने ईटीवी भारत को बताया कि ब्लड सैंपल की रिपोर्ट में 20 और नए मामले सामने आए हैं. जिले में फिलहाल 264 कोरोना के सक्रिय मामले वर्तमान में हैं. एसीएमओ रोहताश यादव ने बताया कि शुक्रवार को बुलन्दशहर नगर क्षेत्र में 3 मामले, स्याना में 1, अनूपशहर क्षेत्र में 1, खुर्जा में 2, गुलावठी नगर 2 संक्रमित पाए गए हैं, जबकि सर्वाधिक 9 कोरोना के संक्रमित जहांगीराबाद में पाए गए हैं.

एसीएमओ ने दी जानकारी
एसीएमओ रोहताश यादव ने बताया कि संक्रमितों के कांटैक्ट के लोगों को ट्रेसिंग के बाद क्वारेंटाइन किया जा रहा है, जबकि संक्रमितों को जिले के अलग-अलग कोविड हॉस्पिटल्स में भेजा गया है. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 582 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हो चुके हैं. कुल 870 मामले अब तक सामने आ चुके हैं. फिलहाल फिक्र करने वाली बात ये है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब कोरोंना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन के लिए ये कहीं अधिक चुनौती पूर्ण स्थिति है.

यहां चल रहा मरीजों का इजाल
गौरतलब है कि बुलंदशहर जिले के सभी संक्रमितों का इलाज जिले केजेपी हॉस्पिटल चिट्टा, वीआईआईटी L-1 एक्सटेंशन हॉस्पिटल के अलावा मेरठ के कोविड-19 अस्पताल, नोएडा के कोविड हॉस्पिटल सरस्वती मेडिकल कॉलेज हापुड़, कोविड-19 हॉस्पिटल अलीगढ़ में उपचार किया जा रहा है.

फिलहाल पिछले कई दिनों से देखा जा रहा है कि जिले के काफी संख्या में संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर भी भेजे जा रहे हैं. शुक्रवार को भी 8 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.

बुलंदशहर: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. जिले में शुक्रवार को 20 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. कोरोना महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या जिले में अब तक 24 हो चुकी है. बुलन्दशहर में 800 से ज्यादा संक्रमण के मामले अब तक सामने आ चुके हैं.


जिले में मंगलवार को आई कोरोना रिपोर्ट में फिर कोरोना बम फूटा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर एक बार जबरजस्त इजाफा हुआ है. जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में शुक्रवार को 20 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अब तक कोरोना की वजह से बुलंदशहर के 24 लोगों की जान भी जा चुकी है. संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 870 हो गई है.

कहां और कितने मरीज मिले
एसीएमओ रोहताश यादव ने ईटीवी भारत को बताया कि ब्लड सैंपल की रिपोर्ट में 20 और नए मामले सामने आए हैं. जिले में फिलहाल 264 कोरोना के सक्रिय मामले वर्तमान में हैं. एसीएमओ रोहताश यादव ने बताया कि शुक्रवार को बुलन्दशहर नगर क्षेत्र में 3 मामले, स्याना में 1, अनूपशहर क्षेत्र में 1, खुर्जा में 2, गुलावठी नगर 2 संक्रमित पाए गए हैं, जबकि सर्वाधिक 9 कोरोना के संक्रमित जहांगीराबाद में पाए गए हैं.

एसीएमओ ने दी जानकारी
एसीएमओ रोहताश यादव ने बताया कि संक्रमितों के कांटैक्ट के लोगों को ट्रेसिंग के बाद क्वारेंटाइन किया जा रहा है, जबकि संक्रमितों को जिले के अलग-अलग कोविड हॉस्पिटल्स में भेजा गया है. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 582 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हो चुके हैं. कुल 870 मामले अब तक सामने आ चुके हैं. फिलहाल फिक्र करने वाली बात ये है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब कोरोंना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन के लिए ये कहीं अधिक चुनौती पूर्ण स्थिति है.

यहां चल रहा मरीजों का इजाल
गौरतलब है कि बुलंदशहर जिले के सभी संक्रमितों का इलाज जिले केजेपी हॉस्पिटल चिट्टा, वीआईआईटी L-1 एक्सटेंशन हॉस्पिटल के अलावा मेरठ के कोविड-19 अस्पताल, नोएडा के कोविड हॉस्पिटल सरस्वती मेडिकल कॉलेज हापुड़, कोविड-19 हॉस्पिटल अलीगढ़ में उपचार किया जा रहा है.

फिलहाल पिछले कई दिनों से देखा जा रहा है कि जिले के काफी संख्या में संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर भी भेजे जा रहे हैं. शुक्रवार को भी 8 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.