बुलंदशहर : जिले के छतारी और खुर्जा देहात क्षेत्र में बीती रात पुलिस को 11 बोरों में 140 कछुए लावारिस अवस्था में पड़े मिले. पुलिस ने सभी कछुओं को कब्जे में लेने के बाद गंगा में छुड़वा दिया है. कछुओं की खेंप मिलने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि पुलिस चेकिंग से बचने के लिए तस्कर इनको छोड़ भागे होंगे. हालांकि पुलिस इस मामले की जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की बात कह रही है. बड़ा सवाल यह है कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में कछुओं की खेंप आयी कहां से है. पुलिस ने फॉरेस्ट विभाग के अफसरों को भी सूचना दे दी है. बरामद कछुओं की कीमत लाखों में बताई जा रही है.
दरअसल बुलंदशहर-अलीगढ़ की सीमा पर बहलोलपुर मोड़ पर कछुआ तस्कर मंगलवार की सुबह भी 17 बोरों में कछुए सड़क के किनारे फेंक कर भाग गये थे. मामले की सूचना किसी ने 112 नंबर पर पुलिस कंट्रोल रुम को दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कछुओं को अपने कब्जे में लिया. वन विभाग की टीम को भी इसकी सूचना दे दी गई है. सूचना पर वन दरोगा और वन गार्ड मय मेटाडोर मौके पर पहुंच गए. कछुओं को कौन फेंक गया, कहां से आए, कहां जा रहे थे, इसका अभी कुछ पता नहीं लग पा रहा है.
वन दरोगा का कहना है कि ऐसा लगता है कि कछुआ तस्कर इनको बोरों में भरकर कहीं ले जा रहे थे. जो पुलिस पिकेट को देख कछुओं को सड़क के किनारे फेंककर चले गए होंगे. उन्होंने मामले की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दे दी है. उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर ही कछुओं को जल प्रवाह किया जाएगा. वन विभाग अधिकारी का कहना है कि अभी लगातार आशंका बनी हुई है कि और भी कछुए मिल सकते हैं. फिलहाल अज्ञात कछुआ तस्कर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.