बुलंदशहर: नागरिकता संशोधन अधिनियम यानि सीएए और एनआरसी के विरोध में आगजनी, पथराव और हिंसा के 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. शनिवार को इन्हें मुख्य न्याायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.
फिलहाल, जिले में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है. शुक्रवार शाम से ही इंटरनेट सेवाए पूरी तरह बंद है. एसएसपी और डीएम तमाम अधिकारियों के साथ, खास तौर पर मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र में, खुद पैदल मार्च कर रहे हैं. वहीं, लोकल इंटेलीजेंस को भी सतर्क कर दिया गया है. असामाजिक तत्वों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
बुलंदशहर में हिंसा, आगजनी और पथराव करने के मामले में जहां करीब 25 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है तो वहीं 800 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है.