ETV Bharat / state

सुदीक्षा मौत मामला: एसपी सिटी बोले, परिजनों ने नहीं बताई थी छेड़छाड़ की बात

बुलंदशहर में गौतमबुद्धनगर के दादरी की रहने वाली होनहार छात्रा सुदीक्षा की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कुछ बाइक सवार मनचले उसके साथ छेड़छाड़ कर रहे थे, जो हादसे का कारण बना. वहीं इस मामले में एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव का कहना है कि परिजनों ने पूर्व पूछताछ में छेड़छाड़ जैसी बात का जिक्र नहीं किया था.

छात्रा सुदीक्षा की सड़क हादसे में मौत
छात्रा सुदीक्षा की सड़क हादसे में मौत.
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 12:53 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: गौतमबुद्धनगर के दादरी की होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी की जिले में एक सड़क हादसे के दौरान मौत हो गई. इंटरमीडिएट में जनपद में टॉप करने वाली छात्रा सुदीक्षा अपने भाई के साथ मामा के घर औरांगबाद जा रही थी, तभी बुलंदशहर औरांगबाद रोड पर उनकी बाइक अचानक एक बुलेट से जा टकराई और होनहार छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई.

छात्रा सुदीक्षा की सड़क हादसे में मौत.

जानकारी के मुताबिक, सुदीक्षा अपने भाई के साथ स्कूटी से मामा के घर जा रही थी. सामने से एक बुलेट मोटरसाइकिल जा रही थी. ट्रैफिक के कारण मोटरसाइकिल स्कूटी से जा टकराई और स्कूटी सवार सुदीक्षा की गिरने से मौत हो गई. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है. हालांकि पुलिस का कहना है कि घटना के वक्त भाई ने अथवा प्रत्यक्षदर्शी ने छेड़छाड़ जैसी बात नहीं बताई थी.

छात्रा की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है. परिजनों का आरोप है कि जब वो अपने मां के घर जा रही थी, तो कुछ बाइक सवार मनचले परेशान भी कर रहे थे. हालांकि एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव का कहना है कि परिजनों ने पहले इस बात का कोई जिक्र नहीं किया था.

etv bharat
दुर्घटना में बरामद बाइक
गौतमबुद्ध नगर के दादरी तहसील की रहने वाली सुदीक्षा बेहद गरीब परिवार से थी. सुदीक्षा के पिता ढाबा चलाते हैं. सुदीक्षा ने बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूल से कक्षा पांच तक पढ़ाई की. सुदीक्षा ने कक्षा 12 में बुलंदशहर टॉप किया और इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए उसका चयन अमेरिका के बॉब्सन कॉलेज में हुआ.

बुलंदशहर: गौतमबुद्धनगर के दादरी की होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी की जिले में एक सड़क हादसे के दौरान मौत हो गई. इंटरमीडिएट में जनपद में टॉप करने वाली छात्रा सुदीक्षा अपने भाई के साथ मामा के घर औरांगबाद जा रही थी, तभी बुलंदशहर औरांगबाद रोड पर उनकी बाइक अचानक एक बुलेट से जा टकराई और होनहार छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई.

छात्रा सुदीक्षा की सड़क हादसे में मौत.

जानकारी के मुताबिक, सुदीक्षा अपने भाई के साथ स्कूटी से मामा के घर जा रही थी. सामने से एक बुलेट मोटरसाइकिल जा रही थी. ट्रैफिक के कारण मोटरसाइकिल स्कूटी से जा टकराई और स्कूटी सवार सुदीक्षा की गिरने से मौत हो गई. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है. हालांकि पुलिस का कहना है कि घटना के वक्त भाई ने अथवा प्रत्यक्षदर्शी ने छेड़छाड़ जैसी बात नहीं बताई थी.

छात्रा की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है. परिजनों का आरोप है कि जब वो अपने मां के घर जा रही थी, तो कुछ बाइक सवार मनचले परेशान भी कर रहे थे. हालांकि एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव का कहना है कि परिजनों ने पहले इस बात का कोई जिक्र नहीं किया था.

etv bharat
दुर्घटना में बरामद बाइक
गौतमबुद्ध नगर के दादरी तहसील की रहने वाली सुदीक्षा बेहद गरीब परिवार से थी. सुदीक्षा के पिता ढाबा चलाते हैं. सुदीक्षा ने बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूल से कक्षा पांच तक पढ़ाई की. सुदीक्षा ने कक्षा 12 में बुलंदशहर टॉप किया और इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए उसका चयन अमेरिका के बॉब्सन कॉलेज में हुआ.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.