बुलंदशहरः शहर में मुठभेड़ के बाद 25-25 हजार के दो इनामी लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बुलंदशहर कोतवाली पुलिस और शिकारपुर पुलिस ने भी अहम भागीदारी निभाई. बता दें कि दोनों बदमाश काफी समय से फरार चल रहे थे.
एक आरोपी पर 12 से अधिक मुकदमे दर्ज-
- क्राइम ब्रांच की टीम के साथ बुंदलशहर पुलिस ने दो इनामी लुटेरों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया.
- शातिर रहीस बस में सवार होकर शिकारपुर जा रहा था. पुलिस ने बस चेंकिंग के दौरान उसे धर दबोचा.
- रहीस के ऊपर 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
- दूसरा शातिर बदमाश भी रूटीन चेकिंग में पुलिस के हत्थे लग गया. इसकी पहचान जावेद के रूप में हुई.
- बदमाश जावेद के ऊपर 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
- दोनों बदमाशों से एक-एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गए.
- दोनों बदमाश 25-25 हजार रुपये के इनामी हैं.
दोनों बदमाश अलग-अलग थाना क्षेत्रों से हैं और पुलिस के लिए काफी दिन से सिरदर्द बने हुए थे. इन दोनों गैंगस्टर्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है.
-शिवराम यादव, एसपी क्राइम