बुलंदशहरः कोतवाली देहात पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. जवाबी फायरिंग में बदमाश को गोली लगी है. जिस बाइक से बदमाश भाग रहा था, उस बाइक पर भी पुलिस लिखा हुआ है.
पुलिस के अनुसार कोतवाली देहात क्षेत्र में चेकिंग के दौरान बाइक से आ रहे दो लोगों को प्रभारी निरीक्षक सुधीर त्यागी ने रुकने का इशारा किया, लेकिन दोनों बाइक सवार बदमाश गंगा नगर कॉलोनी होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर अडोली नहर की तरफ भागने लगे. देहात कोतवाली पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया. इस दौरान भूड़ चौराहे पर चेकिंग कर रहे चौकी प्रभारी ने ट्रांसपोर्ट नगर अडोली की तरफ पहुंच कर बदमाशों की घेराबंदी कर दी. बदमाशों ने अपने को घिरा देख पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी.
एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस पर बाइक सवार युवकों ने गोली चलाई थी, जिस पर पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. वहीं एक बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. पुलिस की मानें तो शहर की पॉश कॉलोनी में दोनों बाइक सवार बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से आए थे.
गिरफ्तार किए गए घायल बदमाश की पहचान मुकेश उर्फ मुक्की पुत्र कंछी सिंह गांव धामनी थाना जहांगीराबाद बुलंदशहर के रूप में हुई है. घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसएसपी ने बताया कि बदमाश मुकेश उर्फ मुक्की शातिर किस्म का अपराधी है, जो करीब 1 वर्ष से थाना डिबाई में दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहा था.
घायल बदमाश मुकेश ने अपने फरार हुए साथी का नाम बादल बताया है जो कि गांव नवादा कोतवाली देहात का रहने वाला है. पकड़े गए बदमाश के पास से एक तमंचा 315 बोर, दो कारतूस, एक बाइक बिना नंबर जिस पर आगे पुलिस लिखा हुआ है बरामद हुई है.