बुलंदशहरः जिले के सिकंद्राबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव पचौता में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इसके बाद ससुराल वालों ने मायके वालों को बिना बताए महिला का अंतिम संस्कार कर दिया. जानकारी होने पर पहुंचे मायके वालों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस ने जलती चिता से मृतका का शव निकलवाया. वहीं पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की बात कह रही है.
11 साल पहले हुई थी शादी
- जिले के पचौता गांव में शनिवार को परिस्थितियों में एक महिला की मौत का मामला सामने आया है.
- ससुराल वालों ने बिना मायके वालों को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया.
- महिला की मौत की खबर जब मायके वालों को हुई तो परिजन पुलिस के साथ ससुराल पहुंचे.
- बताया जाता है कि महिला की शादी पचोता गांव में पुष्पेंद्र नाम के युवक से हुई थी.
- मृतिका के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को फांसी लगाकर हत्या की गई है.
- वहीं जब परिजन गांव पहुंचे तो ससुराल वालों ने उनको कमरे में बंद कर दिया गया.
- पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
गांव के दूसरे लोगों ने बताया जैसे ही हम वहां पहुंचे चिता को पेट्रोल डाल कर जला दिया. मृतका के पति का अपनी भाभी से अवैध संबंध थे. इसी के चलते तीनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.
मृतका के चाचा
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला फांसी लगाकर मरने का माना जा रहा है. तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
अतुल श्रीवास्तव, एसपी सिटी