ETV Bharat / state

बुलंदशहर: नरौरा परमाणु केंद्र इलाके में पलटा LPG गैस ट्रक - bulandsahar news

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एलपीजी गैस लेकर जा रहा तेज रफ्तार ट्रक नरौरा परमाणु केंद्र के पास पलट गया. जहां गैस रिसाव होने की अफवाह से वहां अफरातफरी मच गई.

LPG गैस कैप्सूल से भरा ट्रक पलटा
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 9:00 PM IST

बुलंदशहर: जिले के नरौरा रामघाट रोड पर नरौरा परमाणु केंद्र के समीप शुक्रवार सुबह इंडेन का एलपीजी गैस ट्रक पलट गया. जिसके पलटने से आवागमन बाधित हो गया. हल्की गैस के रिसाव की खबर पर पुलिस ने आसपास के इलाके को खाली करा दिया.

नरौरा परमाणु केंद्र इलाके के पास पलटा LPG गैस ट्रक.

टैंकर पलटने से मची अफरा-तफरी

  • नरोरा इलाके में नरोरा पावर एटॉमिक स्टेशन के पास एक LPG गैस ट्रक पलट गया.
  • घटना से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
  • पलटे हुए ट्रक से गैस का रिसाव भी शुरू हो गया है.
  • गैस का रिसाव होता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के इलाके को खाली करा दिया.
  • जहां गैस का ट्रक पलटा, वहां से नरौरा परमाणु केंद्र की दूरी मात्र 200 मीटर है.
  • मौके पर इलाके की पुलिस फोर्स के साथ प्रशासनिक अमला भी पहुंच गया.

इसे भी पढ़ें - प्रयागराज में ATM कैश वैन से एक करोड़ 60 लाख की चोरी

एलपीजी गैस से भरा ट्रक नरौरा प्लांट के पास पलट गया. सुरक्षा की दृष्टि से आस-पास के क्षेत्र को खाली करा दिया गया. इंडेन गैस के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया.
- संतोष कुमार सिंह, एसएसपी

बुलंदशहर: जिले के नरौरा रामघाट रोड पर नरौरा परमाणु केंद्र के समीप शुक्रवार सुबह इंडेन का एलपीजी गैस ट्रक पलट गया. जिसके पलटने से आवागमन बाधित हो गया. हल्की गैस के रिसाव की खबर पर पुलिस ने आसपास के इलाके को खाली करा दिया.

नरौरा परमाणु केंद्र इलाके के पास पलटा LPG गैस ट्रक.

टैंकर पलटने से मची अफरा-तफरी

  • नरोरा इलाके में नरोरा पावर एटॉमिक स्टेशन के पास एक LPG गैस ट्रक पलट गया.
  • घटना से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
  • पलटे हुए ट्रक से गैस का रिसाव भी शुरू हो गया है.
  • गैस का रिसाव होता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के इलाके को खाली करा दिया.
  • जहां गैस का ट्रक पलटा, वहां से नरौरा परमाणु केंद्र की दूरी मात्र 200 मीटर है.
  • मौके पर इलाके की पुलिस फोर्स के साथ प्रशासनिक अमला भी पहुंच गया.

इसे भी पढ़ें - प्रयागराज में ATM कैश वैन से एक करोड़ 60 लाख की चोरी

एलपीजी गैस से भरा ट्रक नरौरा प्लांट के पास पलट गया. सुरक्षा की दृष्टि से आस-पास के क्षेत्र को खाली करा दिया गया. इंडेन गैस के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया.
- संतोष कुमार सिंह, एसएसपी

Intro:बुलंदशहर के नरौरा रामघाट रोड पर नरौरा परमाणु केंद्र के समीप इंडेन गैस का कैंटर पलट गया ,कैंटर से गैस रिसाव होने की भी अफवाह वहां फैल गुई ,जिससे आसपास के घरों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया,तो वहीं
पुलिस ने उस मार्ग पर से गुजरने वाले लोगों को जाने से रोक दिया गया है।अलीगढ़ इण्डेन आफिस को सूचना दे दी गयी है,सड़क से केप्सूल नूमा ट्रक को हटाने के लिए तैयारियां की जा रही हैं।
से टीम बुलंदशहर के लिए टीम हुई रवाना।
लोगों में अफरातफरी का माहौल।

Body:उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के नरोरा इलाके में नरोरा पावर एटॉमिक स्टेशन के पास आज तड़के एक गैस कैंटर पलट गया ,आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल उस वक्त बन गया जब पलटे गैस कैंटर (केप्सूलनूमा ट्रक)से गैस का रिसाव भी शुरू हो गया, गैस का रिसाव होता देख हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के इलाके को खाली करा लिया और आने जाने वाले दोनों तरफ के रास्तों पर आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी, मौके पर इलाके की पुलिस फोर्स के साथ प्रशासनिक अमला भी पहुंच गया हालांकि घंटो बीतने तक अभी कैंटर को खड़ा नहीं किया गया है , कैंटर के हो रहे रिसाव को रोकने के लिए अलीगढ़ से इंडेन गैस के अधिकारियों को बुलाया गया है, साथ ही कैंटर को खड़ा करने के लिए मौके पर दो जेसीबी व हाइड्रा समेत तमाम व्यवस्थायें की जा रही हैं, अब इंतजार सिर्फ इंडेन गैस के अधिकारियों का है जिनके पहुंचने के बाद गैस के रिसाव को रोककर एहतियात के साथ कैंटर को खड़ा कर दिया जाए

वाइट.... संतोष कुमार सिंह, एसएसपी ,बुलंदशहरConclusion:श्रीपाल तेवतिया,
बुलन्दशहर,
8130388876 .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.