ETV Bharat / state

बुलंदशहर: 'थ्री नॉट थ्री राइफल' को दी गई यादगार विदाई - farewell given to 303 riflel bulandshahar

बुलंदशहर जिले में डीजीपी के आदेश के बाद थ्री नॉट थ्री राइफल को शानदार ढंग से विदाई दी गई. उत्तर प्रदेश पुलिस के बेड़े में 1945 से लेकर 26 जनवरी 2020 तक यह रायफल शामिल रही.

थ्री नॉट थ्री रायफल
थ्री नॉट थ्री राइफल को दी गई विदाई.
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 10:59 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: यूपी पुलिस के जवानों के हाथ में रहने वाली 303 राइफल को अब डीजीपी के आदेश के बाद पूरे प्रदेश से विदाई दे दी गई है. यूपी पुलिस के बेड़े में 1945 से लेकर 26 जनवरी 2020 तक यह राइफल शामिल रही. ये राइफल यूपी पुलिस की आन, बान और शान कही जाती थी. पुलिसकर्मियों के हाथ में ड्यूटी के दौरान हर पल साथ निभाती थी.

थ्री नॉट थ्री राइफल को दी गई विदाई.

26 जनवरी 2020 को 71वें गणतंत्र दिवस पर इस 303 राइफल के जरिए परेड में पुलिसकर्मियों ने भाग लिया था, लेकिन अब इस राइफल को विदाई दे दी गई है. शहर में सभी 303 राइफल की साफ-सफाई कर उन पर पुष्प चढ़ाए गए और इन सभी राइफल्स को विदाई दे दी गई.

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह राइफल यूपी पुलिस की लंबे समय तक आन, बान और शान रही है. इस राइफल ने द्वितीय विश्व युद्ध से लेकर मौके पर बखूबी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपने कार्य को शानदार तरीके से पूरा किया है. इसके जाने के बाद इंसास रायफल समेत अन्य हल्के वजन वाले हथियार पुलिसकर्मियों के हाथ में अब दिखाई दिया करेंगे.

बुलंदशहर: यूपी पुलिस के जवानों के हाथ में रहने वाली 303 राइफल को अब डीजीपी के आदेश के बाद पूरे प्रदेश से विदाई दे दी गई है. यूपी पुलिस के बेड़े में 1945 से लेकर 26 जनवरी 2020 तक यह राइफल शामिल रही. ये राइफल यूपी पुलिस की आन, बान और शान कही जाती थी. पुलिसकर्मियों के हाथ में ड्यूटी के दौरान हर पल साथ निभाती थी.

थ्री नॉट थ्री राइफल को दी गई विदाई.

26 जनवरी 2020 को 71वें गणतंत्र दिवस पर इस 303 राइफल के जरिए परेड में पुलिसकर्मियों ने भाग लिया था, लेकिन अब इस राइफल को विदाई दे दी गई है. शहर में सभी 303 राइफल की साफ-सफाई कर उन पर पुष्प चढ़ाए गए और इन सभी राइफल्स को विदाई दे दी गई.

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह राइफल यूपी पुलिस की लंबे समय तक आन, बान और शान रही है. इस राइफल ने द्वितीय विश्व युद्ध से लेकर मौके पर बखूबी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपने कार्य को शानदार तरीके से पूरा किया है. इसके जाने के बाद इंसास रायफल समेत अन्य हल्के वजन वाले हथियार पुलिसकर्मियों के हाथ में अब दिखाई दिया करेंगे.

Intro: उत्तर प्रदेश पुलिस के बेड़े में 1945 से लेकर 26 जनवरी 2020 तक शामिल रही थ्री नॉट थ्री रायफल को बुलन्दशहर में शानदार ढंग से विदाई दी गयी,ये रायफल यूपी पुलिस की आन बान शान कही जाती थी,जी की पुलिसकर्मियों के हाथ में ड्यूटी के दौरान हर पल साथ निभाती थी,रिपोर्ट देखिये।Body:उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों के हाथ में रहने वाली थ्री नोट थ्री की राइफल को अब डीजीपी के आदेश के बाद पूरे प्रदेश से विदाई दे दी गई है,
26 जनवरी 2020 को 71 में गणतंत्र दिवस पर हालांकि इसी 3 नॉट 3 राइफल के जरिए परेड में पुलिस ने भाग लिया था ।
लेकिन अब इस राइफल को विदाई दे दी गई है , बुलंदशहर में भी सभी थ्री नॉट थ्री राइफल को साफ-सफाई कर उन पर पुष्प चढ़ाए गए और फूल मालाओं से इन सभी रायफल्स को विदाई दे दी गई ।
इस बारे में एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह राइफल यूपी पुलिस की लंबे समय तक आन बान और शान रही है और इस राइफल ने द्वितीय विश्व युद्ध से लेकर मौके पर बखूबी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपने कार्य को शानदार तरीके से पूरा किया है।
फिलहाल बुलंदशहर में भी अब इस राइफल को विदाई दे दी गई है , इंसास रायफल समेत अन्य हल्के वजन वाले हथियार पुलिसकर्मियों के हाथ में अब दिखाई दिया करेंगे।
बाइट....सन्तोष कुमार सिंह,एसएसपी ,बुलन्दशहर।Conclusion:Shripal तेवतिया,
बुलन्दशहर,
9213400888
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.