ETV Bharat / state

पत्नी ने मारपीट की दर्ज कराई थी शिकायत, पुलिस कस्टडी में पति की हो गई मौत, विभाग में हड़कंप - Bijnor latest news

बिजनौर में एक युवक की पुलिस कस्टड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों (Death in Bijnor police custody) में मौत हो गई. इससे पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

पुलिस कस्टडी में पति की हो गई मौत
पुलिस कस्टडी में पति की हो गई मौत
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2023, 7:55 PM IST

बिजनौर में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत

बिजनौर: जिले में पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत हो गई, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वहीं, पुलिस अफसरों के हाथ-पांव फूल गए. पुलिस मामले को दबाने की कोशिश करती रही. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गौरतलब है कि मंगलवार शाम को पुलिस युवक को गिरफ्तार कर लाई थी. उसकी पत्नी ने मारपीट करने की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी.

बढ़ापुर के गांव शाहलीपुर कोटरा के रहने वाले नीटू की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गई. नीटू की पत्नी सरिता ने नीटू के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत बढ़ापुर थाने में की थी. मंगलवार शाम को पुलिस नीटू को गिरफ्तार करने गांव पहुंची. उस समय नीटू गांव के बाहर बैठकर शराब पी रहा था. उसने शराब के साथ किसी वस्तु का सेवन भी किया था. पुलिस नीटू को मंगलवार शाम 4 बजे गिरफ्तार कर थाने ले गई थी. इस दौरान नीटू नशे में धुत था.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात थाने में नीटू की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद पुलिस ने उसे सुबह 5 बजे नगीना सीएचसी में भर्ती कराया था. सीएचसी से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां चिकित्सकों ने नीटू को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने नीटू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

वहीं, बिजनौर पुलिस के आला अधिकारी इस पूरे प्रकरण से अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. पुलिस नीटू को थाने ले जाने की बात से मुकर रही है. जबकि, जिला अस्पताल के रजिस्टर में पुलिस द्वारा नीटू को भर्ती कराए जाने की एंट्री है. फिलहाल, पुलिस के किसी भी आला अधिकारी ने मीडिया में साफ तौर पर कुछ भी नहीं कहा है. पुलिस मृतक के परिजनों को मीडिया के सामने लाने से बचाती रही.

यह भी पढ़ें: बिहार पुलिस की कस्टडी में हुई कुशीनगर के युवक की मौत, परिजनों ने न्याय के आश्वासन पर किया अंतिम संस्कार

यह भी पढ़ें: युवक की कुएं में गिरकर मौत, परिजनों ने दोस्त पर लगाया हत्या का आरोप

बिजनौर में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत

बिजनौर: जिले में पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत हो गई, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वहीं, पुलिस अफसरों के हाथ-पांव फूल गए. पुलिस मामले को दबाने की कोशिश करती रही. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गौरतलब है कि मंगलवार शाम को पुलिस युवक को गिरफ्तार कर लाई थी. उसकी पत्नी ने मारपीट करने की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी.

बढ़ापुर के गांव शाहलीपुर कोटरा के रहने वाले नीटू की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गई. नीटू की पत्नी सरिता ने नीटू के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत बढ़ापुर थाने में की थी. मंगलवार शाम को पुलिस नीटू को गिरफ्तार करने गांव पहुंची. उस समय नीटू गांव के बाहर बैठकर शराब पी रहा था. उसने शराब के साथ किसी वस्तु का सेवन भी किया था. पुलिस नीटू को मंगलवार शाम 4 बजे गिरफ्तार कर थाने ले गई थी. इस दौरान नीटू नशे में धुत था.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात थाने में नीटू की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद पुलिस ने उसे सुबह 5 बजे नगीना सीएचसी में भर्ती कराया था. सीएचसी से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां चिकित्सकों ने नीटू को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने नीटू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

वहीं, बिजनौर पुलिस के आला अधिकारी इस पूरे प्रकरण से अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. पुलिस नीटू को थाने ले जाने की बात से मुकर रही है. जबकि, जिला अस्पताल के रजिस्टर में पुलिस द्वारा नीटू को भर्ती कराए जाने की एंट्री है. फिलहाल, पुलिस के किसी भी आला अधिकारी ने मीडिया में साफ तौर पर कुछ भी नहीं कहा है. पुलिस मृतक के परिजनों को मीडिया के सामने लाने से बचाती रही.

यह भी पढ़ें: बिहार पुलिस की कस्टडी में हुई कुशीनगर के युवक की मौत, परिजनों ने न्याय के आश्वासन पर किया अंतिम संस्कार

यह भी पढ़ें: युवक की कुएं में गिरकर मौत, परिजनों ने दोस्त पर लगाया हत्या का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.