बिजनौर: एक महिला और परिवार के ही एक युवक ने जहर खा लिया. जहर के सेवन के बाद से महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं जहर खाने के बाद युवक की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस जांच पड़ताल में पता चला है कि पारिवारिक विवाद के मामले को लेकर युवक ने जहर खाया है, जिससे युवक की मौत हो गई, जबकि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.
जानिए पूरा मामला
बिजनौर जनपद के थाना नगीना देहात के टांडा माई दास के रहने वाले एक युवक गुलजार और महिला रुबीना ने जहर का खा लिया, जिससे युवक की मौत हो गई, जबकि महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए परिजनों ने पूजा हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. पता चला है कि देवर और भाभी ने पारिवारिक कलह को लेकर जहर खाया था. लेकिन इस घटनाक्रम को लेकर परिवार वाले मीडिया को कुछ बताने को तैयार नहीं हैं.
इस घटना को लेकर एसपी देहात संजय कुमार ने बताया कि पारिवारिक कलह को लेकर परिवार के एक युवक और महिला ने जहर खा लिया है, जिसमें महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज एक निजी चिकित्सालय में चल रहा है, जबकि जहर का सेवन करने वाले युवक की मौत हो गई है. मृतक परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा लिख कर उचित कार्रवाई की जाएगी.