बिजनौरः एक बार फिर से दहेज के दानवों ने नई नवेली दुल्हन की गला घोटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद मौके से भाग गए थे. मोहल्ले वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर का ताला तोड़कर शव को घर से बाहर निकाला. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतिका के ससुराल वाले लगातार दहेज को लेकर दबाव बना रहे थे. इसी को लेकर पति-पत्नी में भी आए दिन कहासुनी होती रहती थी. जिसके चलते रविवार को पति ने अपने मां-बाप के साथ मिलकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है.
जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र के मंगल खेड़ा गांव की रहने वाली मरजीना की शादी गांव के ही सलमान नाम के लड़के के साथ 4 महीने पहले हुई थी. लड़की के घरवालों ने विदाई के समय दान दहेज भी लड़की को देकर विदा किया था, लेकिन ससुरालियों द्वारा बार-बार दहेज की मांग को लेकर पति और पत्नी में आए दिन झगड़ा भी हो रहा था. आरोप है कि, पति सलमान और उसके पिता शरीफ और सास शबनम द्वारा लगातार मरजीना से अपने घर से दहेज लाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था.
इसको लेकर पति सलमान द्वारा मरजीना के साथ मारपीट भी की गई थी. मृतिका के भाई शहजाद ने पति सलमान और उसके पिता और मां के खिलाफ थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी पति को और उसके घरवालों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- बिजनौर: पारिवारिक विवाद में पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या
इस वारदात को लेकर एसपी पूर्वी राम अर्ज ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि, मंगल खेड़ा गांव में एक महिला की गला घोटकर हत्याकर दी गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. साथ ही मृतिका के घरवालों की तहरीर के आधार पर उसके ससुरालियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.