ETV Bharat / state

पशुओं का चारा लेने गई महिला की हत्या कर पेड़ से लटकाया - Woman murdered in Mahmudpur village

यूपी के बिजनौर में पशुओं के लिए चारा लेने गई महिला की हत्या कर शव पेड़ से लटका दिया गया. यह वारदात चांदपुर थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव में हुई. फिलहाल हत्या के कारण और हत्यारों का पता नहीं चल पाया है.

बिजनौर में महिला की हत्या.
बिजनौर में महिला की हत्या.
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 5:52 AM IST

बिजनौरः जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को पशुओं के लिए चारा लेने गई महिला की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. महिला का शव पेड़ से बंध हुआ मिला है, गला रेतकर हत्या की गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है. महिला की हत्या किसने और क्यों की है इसके बारे में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.


थाना चांदपुर इलाके के ग्राम महमूदपुर निवासी बबीता गुरुवार सुबह लगभग 9 बजे अपनी बेटी रेखा के साथ पशुओं के लिए खेत से चारा लेने गई थी. बबीता ने अपनी पुत्री को चारा लेकर घर भेज दिया और बोली मैं आ रही हूं. लेकिन जब 1 बजे तक बबीता के घर न पहुंची तो परिजनों को इसकी चिंता हुई. इसके बाद परिजन व ग्रामीण बबीता को तलाश शुरू कर दी. इसी दौरान लगभग 2.30 बजे के आसपास बबीता का शव पास के ही रामकुमार और मुस्तकीम के खेत में खड़े पापुलर के पेड़ से लटका हुआ मिला. शव देखते ही गांव में सनसनी फैल गई.

इसे भी पढ़ें-ई-रिक्शा लूटने के लिए हुई थी दो बच्चों की हत्या

महिला की हत्या होने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए. वहीं सूचना मिलते ही चांदपुर सीओ शुभ सूचित मय पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस के अनुसार बबिता का धारदार हथियार से गला रेतकर मौत के घाट उतारा गया और उसके बाद शव को पेड़ से लटका दिया. सीओ शुभ सूचित ने बताया कि बबीता अपनी बेटी के साथ चारा लेने गई थी. बेटी को बबिता ने चारा लेकर यह कहकर घर भेज दिया कि वह थोड़ी देर में आ रही है. मृतका का शव पास के खेत में मिला है. प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत हो रहा है.

बिजनौरः जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को पशुओं के लिए चारा लेने गई महिला की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. महिला का शव पेड़ से बंध हुआ मिला है, गला रेतकर हत्या की गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है. महिला की हत्या किसने और क्यों की है इसके बारे में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.


थाना चांदपुर इलाके के ग्राम महमूदपुर निवासी बबीता गुरुवार सुबह लगभग 9 बजे अपनी बेटी रेखा के साथ पशुओं के लिए खेत से चारा लेने गई थी. बबीता ने अपनी पुत्री को चारा लेकर घर भेज दिया और बोली मैं आ रही हूं. लेकिन जब 1 बजे तक बबीता के घर न पहुंची तो परिजनों को इसकी चिंता हुई. इसके बाद परिजन व ग्रामीण बबीता को तलाश शुरू कर दी. इसी दौरान लगभग 2.30 बजे के आसपास बबीता का शव पास के ही रामकुमार और मुस्तकीम के खेत में खड़े पापुलर के पेड़ से लटका हुआ मिला. शव देखते ही गांव में सनसनी फैल गई.

इसे भी पढ़ें-ई-रिक्शा लूटने के लिए हुई थी दो बच्चों की हत्या

महिला की हत्या होने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए. वहीं सूचना मिलते ही चांदपुर सीओ शुभ सूचित मय पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस के अनुसार बबिता का धारदार हथियार से गला रेतकर मौत के घाट उतारा गया और उसके बाद शव को पेड़ से लटका दिया. सीओ शुभ सूचित ने बताया कि बबीता अपनी बेटी के साथ चारा लेने गई थी. बेटी को बबिता ने चारा लेकर यह कहकर घर भेज दिया कि वह थोड़ी देर में आ रही है. मृतका का शव पास के खेत में मिला है. प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.