बिजनौर: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Railway Minister Ashwini Vaishnav) दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को बिजनौर पहुंचे. रेल मंत्री ने सबसे पहले बिजनौर रेलवे स्टेशन का जायजा लिया. स्टेशन की साफ-सफाई को लेकर मंत्री ने रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रशंसा की. साथ ही स्टेशन में लगे खाने के स्टॉल को भी रेल मंत्री ने चेक किया. उन्होंने वेंडरों को सफाई व्यवस्था को ऐसे ही बरकरार रखने की सलाह दी. इसके बाद उन्होंने बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक की और पार्टी संबंधित चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी.
वहीं, संवाददाताओं से बातचीत में रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे अपने यात्रियों को 55 प्रतिशत की रियायत (train travel subsidy) देती है. यानी रेलवे का खर्च अगर 100 रुपये है तो यात्रियों से सिर्फ 45 रुपये ही लिए जाते हैं. पिछले साल रेलवे ने विभिन्न श्रेणियों के यात्रियों को कुल 62 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है. उन्होंने बताया कि नई ट्रेनें चलाने की योजना के बारे में पूछे गए एक सवाल पर वैष्णव ने बताया कि मेट्रो की तरह मेन लाइन ईएमयू रेलगाड़ियां बनाई जा रही हैं.
यह भी पढ़ें: BSNL के रिवाइवल के लिए सरकार ने जारी किया 1.64 लाख करोड़ का विशेष पैकेज
आईआरसीटीसी द्वारा डाटा बेचने के मामले में रेल मंत्री ने कहा कि अभी रेलवे का कोई भी प्लान नहीं है. गांव तक सभी बेसिक सुविधाओं को पहुंचाने के लिए बहुत सारी योजनाएं केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है. बीएसएनल को पिछली सरकारों ने पूरी तरीके से खत्म कर दिया था. जबकि पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एक बार फिर से बीएसएनल को 1 लाख 64000 करोड़ का पैकेज देने का काम केंद्र सरकार द्वारा किया गया. मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जनहित में कार्यो को करके जन जन तक पहुंचाए जाने का काम किया जा रहा है. रेल मंत्री अश्वनी ने घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही दिल्ली हस्तिनापुर बिजनौर रेल लाइन का सर्वे कराकर बिजनौर जिले को दिल्ली से जोड़ने का काम किया जाएगा.