बिजनौर: जिले के नजीबाबाद स्थित कस्बा जलालाबाद में बीती रात नहर से क्षत विक्षत अवस्था में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ. सूचना पर सीओ प्रवीण कुमार और थानाध्यक्ष संजय शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस की मानें तो लाश किसी महिला की है जो कि काफी समय पुरानी लग रही है.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला. लाश काफी पुरानी होने के कारण पूरी तरह से गल गई थी. अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त करने के साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
बीती रात एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया. अज्ञात शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव है.
-लक्ष्मी निवास मिश्र, एसपी सिटी