बिजनौर: जिले में लगातार बढ़ रही लूट और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बिजनौर एसपी की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जनपद में बढ़ रहे अपराधियों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में सोमवार को रैंडम चेकिंग के दौरान नजीबाबाद जाफरा चौकी की पुलिस टीम ने सोमवार को दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है.
इस दौरान लुटेरों का एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया है. पुलिस ने इनके पास से पांच वाहनों को बरामद किया है. इससे पहले भी यह लुटेरे लूट की कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं.
लुटेरों के पास से 5 वाहन बरामद
नजीबाबाद क्षेत्र के जाफराबाद चौकी पुलिस ने रैंडम चेकिंग के दौरान दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. अपराधी दमन प्रताप, हरेंद्र सिंह अपने साथी अमनदीप के साथ मिलकर काफी समय से लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. अमनदीप पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस ने इनके पास से चोरी के तीन ट्रैक्टर, एक ऑल्टो कार व एक स्कूटी बरामद की है. पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ करने के बाद पुलिस इन लुटेरों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
काफी समय से वारदात को दे रहे थे अंजाम
सीओ प्रवीण कुमार ने इस लूट का खुलासा करते हुए बताया कि यह दोनों लुटेरे काफी शातिर हैं. लुटेरे पुलिस को काफी समय से चकमा देकर जनपद में लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने इनके पास से पांच वाहनों को बरामद किया है. अन्य कई थानों में भी इनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.