ETV Bharat / state

दर्दनाक हादसा : कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत - बिजनौर में सड़क हादसा

बिजनौर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला. एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद से इलाके में सनसनी है.

कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 6:32 PM IST

बिजनौर : बिजनौर जिले में शनिवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला. एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया है. दूसरी तरफ इस दर्दनाक घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में हाहाकार मच गया. पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.



दरअसल, यह हादसा बिजनौर जिले में नगीना देहात थाना क्षेत्र के कोटकादर इलाके में हुआ है. घटना शनिवार देर शाम की है. जानकारी के मुताबिक, नगीना देहात थाना क्षेत्र के रायपुर से टांडामाईदास रोड पर महाराजा फर्नीचर के सामने एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक युवकों की पहचान होने पर पता चला कि बाइक सवार समीर पुत्र अब्दुल निवासी लालवाला थाना नगीना देहात व आदिल पुत्र अय्यूब निवासी टांडा माईदास थाना नगीना देहात के रहने वाले थे, जिनकी दर्दनाक मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले कपड़ा कारोबारी, GST टैक्स रोकने की उठाई मांग

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. कार की टक्कर लगने के बाद दोनों युवक दूर जाकर अलग अलग दिशा में गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना को लेकर एसपी देहात रामअर्ज ने फोन पर बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है. पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बिजनौर : बिजनौर जिले में शनिवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला. एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया है. दूसरी तरफ इस दर्दनाक घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में हाहाकार मच गया. पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.



दरअसल, यह हादसा बिजनौर जिले में नगीना देहात थाना क्षेत्र के कोटकादर इलाके में हुआ है. घटना शनिवार देर शाम की है. जानकारी के मुताबिक, नगीना देहात थाना क्षेत्र के रायपुर से टांडामाईदास रोड पर महाराजा फर्नीचर के सामने एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक युवकों की पहचान होने पर पता चला कि बाइक सवार समीर पुत्र अब्दुल निवासी लालवाला थाना नगीना देहात व आदिल पुत्र अय्यूब निवासी टांडा माईदास थाना नगीना देहात के रहने वाले थे, जिनकी दर्दनाक मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले कपड़ा कारोबारी, GST टैक्स रोकने की उठाई मांग

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. कार की टक्कर लगने के बाद दोनों युवक दूर जाकर अलग अलग दिशा में गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना को लेकर एसपी देहात रामअर्ज ने फोन पर बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है. पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.