बिजनौर: हलदौर पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन चोरों के कब्जे से दो कार बरामद की हैं. पुलिस के मुताबिक दोनों कार की चोरी कर आस-पास के क्षेत्र में बेचते थे. फिलहाल पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है.
पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
- जनपद की पुलिस को वाहन चोरी की घटनाओं पर अकुंश लगाने के निर्देश दिए गए थे.
- हल्दौर पुलिस ने चेकिंग के दौरान पैजनिया चांदपुर रोड दो चोरों को गिरफ्तार किया है.
- पुलिस ने इनके पास से चोरी की दो गाड़िया भी बरामद की हैं.
- टीम दोनों का आपराधिक इतिहास खगांल रही है.
- पूछताछ के आधार पर इनके अन्य साथियों की तलाश भी की जा रही है.
यह भी पढ़ें- सर्राफा व्यापारी से लूट के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
दोनों आरोपी संयुक्त रूप से बाइक चोरी कर बेचने का काम करते थे. पुलिस ने चेकिंग के दौरान दोनों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश के प्रयास कर रही है.
- संजीव त्यागी, एसपी