बिजनौर: थाना मंडावर के चंदक रोड पर एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर के बाद तेज रफ्तार बस सड़क किनारे एक गहरे गड्ढे में जा गिरी. गड्ढे में गिरने के कारण बस में सवार कुछ यात्री मामूली रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया.
जानें पूरी घटना
- जिले के गांव तीसोंत्रा के रहने वाले दो युवक आदित्य और मोनू अपने घर लौट रहे थे.
- बिजनौर से चंदक जा रही एक सरकारी तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दोनों युवकों को कुचल दिया.
- घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
- टक्कर के बाद तेज रफ्तार बस सड़क किनारे एक गड्ढे में जा गिरी.
- गड्ढे में गिरने से बस में सवार कुछ यात्रियों को मामूली रूप से चोटें आई हैं.
- हादसे के बाद मृतक के घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें:- बसपा नेता हत्याकांड: हाजी एहसान की पत्नी ने दिल्ली पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
आदित्य और मोनू घर लौट रहे थे, तभी दूसरी तरफ से आ रही एक बेकाबू बस ने दोनों को कुचल दिया और जाकर एक गड्ढे में गिर गई. घटना में कई यात्री घायल हो गए. घटना के बाद बस चालक फरार हो गया.
सुभाष, मृतक के परिजन