बिजनौर: नगीना थाना क्षेत्र में उस वक्त एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में दो मासूम बच्चियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग एक विवाह समारोह से वापस लौट रहे थे.
क्या है पूरा मामला
- नगीना थाना क्षेत्र में देर रात एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई.
- मोहल्ला आजाद कॉलोनी के रहने वाले रोहित अग्रवाल परिवार के साथ विवाह समारोह से लौट रहे थे.
- NH-74 पर काला खेड़ी रेलवे क्रॉसिंग के पास कार अनियंत्रित हो गई
- सड़क हादसे में 3 वर्षीय आरोही और 4 वर्षीय आध्या की मौके पर ही मौत हो गई.
- साथ ही कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें- देवरिया: अनियंत्रित होकर पलटी टूरिस्ट बस, 5 की मौत समेत 15 से ज्यादा घायल
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बिजनौर रेफर कर दिया गया. इसके साथ ही दोनों मृत बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
-विश्वजीत श्रीवास्तव, एसपी ग्रामीण