बिजनौर: जिले में यूपी उत्तरांचल को जोड़ने वाली कोटावाली नदी में बने पुल के ऊपर दरार आ जाने के कारण पुल को कई माह पहले बड़े वाहनों के लिए बंद कर दिया गया था. वाहनों को निकालने के लिए एक अलग से रास्ता तैयार करते हुए रपटा बना दिया गया था, लेकिन लगातार बारिश के चलते नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिसके चलते आवागन बाधित हो गया है.
इस रास्ते पर पुलिस तैनात है और उधर से जाने वाले सभी वाहनों को उनसे पहले ही रोक दिया गया है, जिस कारण काफी वाहन जाम में फंस गए हैं. आवागमन बाधित होने के कारण लोग भी जाम के चलते परेशान हैं.
एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि पानी उतरने के बाद ही वाहनों का आवागमन शुरू किया जाएगा. फिलहाल यूपी से उत्तरांचल को जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता पानी के चलते बंद है और दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है.