बिजनौर: किरतपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक शख्स ने मंदिर के पुजारी की अचानक डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है.
किरतपुर थाना क्षेत्र के उमरी गांव में एक शिव मंदिर है. मंदिर में दयानंद गिरी (70) 20 वर्षों से रहते थे. ग्रामीणों के मुताबिक गांव के ही एक व्यक्ति शिवचरण सैनी ने अचानक दयानंद गिरी को डंडे से पीटना शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने आरोपी से पुजारी को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना. उसने पुजारी को इतना पीटा कि पुजारी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया की गांव के ही रहने वाले अर्ध विक्षिप्त युवक ने बुजुर्ग पुजारी पर डंडे से हमला कर दिया था. ग्रामीण अस्पताल ले गए थे, जहां पुजारी की मौत हो गई. घटना के बाद एक युवक को हिरासत में लिया गया है. पुलिस घटना की तफ्तीश में जुट गई है.
इससे पहले बाराबंकी में मई महीने में टिकैत नगर स्थित हनुमान मंदिर में एक लहूलुहान पुजारी की लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया था. तब पुजारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. उसके बाद अब बिजनौर में हुई पुजारी की हत्या ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़ कर दिए हैं.
इसे भी पढ़ें:दलित भाइयों को ग्रामीणों ने पहनाई जूतों की माला, उन्होंने ऐसा क्या कर डाला ?