बिजनौर: बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा बिजनौर में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे. जिले के एक निजी बैंकट हॉल में बसपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने सपा और भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ब्राह्मण समाज के लोगों को चुन-चुन कर मार रही है.
प्रबुद्ध सम्मेलन में बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि 2007 में जब बसपा की सरकार बनी थी तब बसपा सुप्रीमो मायावती ने सभी समाज के लोगों को सरकार में हिस्सेदारी देने का काम किया था. बहन जी ने सर्व समाज को सम्मान दिया था. उन्होंने ब्रह्मण समाज के 15 लोगों को अपनी सरकार में एमएलसी बनाने का काम किया था. ब्रह्मण समाज ने भी बहन जी पूरा समर्थन किया. वहीं 2017 में भाजपा सरकार आने के बाद ब्राह्मणों को निशाने पर लिया जा रहा है. प्रदेश सरकार ब्राह्मण समाज के लोगों को चुन-चुन कर मार रही है.
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. हाथरस जिले में एक युवती के साथ बलात्कार की घटना हुई. युवती के शव को रात 2 बजे जला दिया गया. परिजन तड़पते रहे, लेकिन युवती का शव उन्हें नहीं दिया गया. वहां मीडियाकर्मियों पर लाठियां भांजी गईं. भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि लोगों को बहकाने के लिए 15 लाख रुपये खाते में देने को कहा गया था, लेकिन यह सब कुछ जुमला साबित हुआ. बीजेपी ने सब कुछ पूंजी-पतियों के हाथों बेंच दिया है. एलआईसी व रेलवे, किसानों की जमीनें भी बेचने का काम बीजेपी सरकार ने किया है.
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बसपा ने कृषि कानूनों का विरोध लोकसभा और राज्यसभा में खुल कर किया है. भाजपा सरकार किसान विरोधी सरकार है. ये कभी किसानों का भला नहीं चाहती है. भाजपा सरकार किसानों की जमीनें पूंजी-पतियों के हाथों बेंच रही है. सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि वह अयोध्या भी गए थे, वहां कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है. भगवान श्रीराम हमारे लिए भगवान का रूप हैं, लेकिन बीजेपी के मन में उनको लेकर खोट है.
इसे भी पढ़ें:- बसपा सरकार में ब्राह्मणों को सम्मानित करने का काम किया गया: सतीश चंद्र मिश्रा
सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बीजेपी वोट के लिए भगवान श्रीराम का नाम लेती है. लाखों-करोड़ों रुपये मंदिर के नाम पर कमाने का काम इन लोगों ने किया है. अयोध्या में कोई मंदिर का निर्माण नहीं हो रहा, अभी तक मंदिर की नींव भी नहीं रखी गई है. राम मंदिर के नाम पर जो चंदा एकत्र किया, उस रुपये का इस्तेमाल आने वाले विधानसभा चुनाव में 20 हजार रथ, 75 हेलीकॉप्टर बुक कर चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए किया जाएगा.