ETV Bharat / state

सीएम योगी को जब झूठ बोलना होता है तो अंग्रेजी में बात करते हैं, अखिलेश यादव ने भाजपा पर बोला हमला

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 25, 2023, 6:13 PM IST

Updated : Nov 25, 2023, 6:32 PM IST

Akhilesh Yadav Bijnor Visit : क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत की हार के बाद पीएम मोदी के लिए सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए शब्द को लेकर अखिलेश यादव ने अपनी बात रखी.

Etv Bharat
Etv Bharat
बिजनौर में सभा को संबोधित करते सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव.

बिजनौर: सामाजिक न्याय यात्रा के समापन कार्यक्रम में समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखलेश यादव शनिवार को बिजनौर पहुंचे. यहां उन्होंने मंच से भाजपा सरकार पर हमला बोला. कहा, जब से क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में अपनी टीम इंडिया हारी है तब से एक डिक्शनरी में न जाने कहां से नया शब्द आ गया है. कभी-कभी कुछ नाम जनता देती है और कुछ ऐसे ही निकलकर आ जाते हैं.

लेकिन, ये शब्द उन (पीएम मोदी) पर चिपक गया है और निकाले नहीं निकल रहा है. लोगों का कहना है कि इस समाजवादी पार्टी के बनवाए हुए स्टेडियम में भारत का मैच होता तो अंजाम कुछ और ही होता. अखिलेश ने कहा, जब स्टेडियम को मैंने बनवाया था तो इसको भगवान का नाम दिया था. बाद में भाजपा के लोगों ने स्टेडियम का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के नाम पर कर दिया, जिसके चलते इंडिया हार गई.

भाजपा के लोग दावा करते हैं कि हमारा देश विश्व गुरु बन जाएगा. लेकिन, जो देश जीत कर गया है, उसकी आबादी केवल तीन करोड़ है. आज भी आप देखोगे तो उसकी आबादी तीन करोड़ है. बड़ा हो सकता है लेकिन हमारा देश 140 करोड़ की आबादी वाला है. इसके बावजूद हम वर्ल्ड कप जीत नहीं पाए. हमारे वर्ल्ड कप से ज्यादा महत्व समाज में जितना भाईचारा होगा जितना हम आप लोग मिलकर रहेंगे उतना ही देश मजबूत दिखाई देगा.

अखिलेश ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जब झूठ बोलना पड़ता है तब वह अंग्रेजी में बोलते हैं. जिससे कि हमारी आम जनता समझ न पाए. अभी कुछ दिन पहले उन्होंने कहा कि हमारी रेवेन्यू सर प्लस है. हमारे नूरपुर के भाइयों बहनों कितने लोगों को समझ में आ गया कि सरप्लस क्या है. सरकार कहती है कि जीरो टॉलरेंस है. क्या ये जब जीरो टॉलरेंस को बता पा रहे हैं. इनका कोई अधिकारी ही बताए कि जीरो टॉलरेंस क्या है.

अगर रेवेन्यू सरप्लस है तो पेट्रोल-डीजल महंगा क्यों मिल रहा है. सिलेंडर जो फ्री दिए गए थे तो सरकार अब उनसे पैसा क्यों वसूल रही है. अगर रेवेन्यू सरप्लस है तो किसान की गन्ने की कीमत बढ़ानी चाहिए. रेवेन्यू सरप्लस है तो नौजवानों के पास नौकरी क्यों नहीं है. इस सरकार में केवल चार परसेंट रोजगार है. आप समझ लीजिएगा कि जब भी अंग्रेजी बोले तो ये झूठ बोल रहे हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी के हैं तो आप पर मुकदमा लगेगा. अगर आप वोट देने जाओगे तो नई चार्जशीट तैयार होगी. कानपुर में एक किसान जिसकी जमीन का सौदा भाजपा के लोगों ने कर दिया. नेताओं ने कहा था, हम तुम्हें 6 करोड रुपए देंगे. किसान को लगा कि हमारी अगर जमीन बिक जाएगी तो हमारी गरीबी दूर हो जाएगी. किसान से भाजपा के नेता ने कहा कि चेक में गड़बड़ी हो गई है. हमें यह चेक वापस कर दो. किसान ने जब चेक वापस कर दिया तब भाजपा नेता ने उसे फाड़ दिया. किसान भटकता रहा और यह भाजपा नेता उसको इधर-उधर टहलाते रहे. उसने आत्महत्या कर ली. आज भी उसके परिवार को न्याय नहीं मिला.

पुलिस के एक अधिकारी ने किसी को मार दिया और वरिष्ठ अधिकारी कह रहे हैं कि हमने 400 सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं. ये चप्पल से अपराधी की पहचान कर रहे हैं. हम भाजपा के लोगों से जानना चाहते हैं कि कई ऐसी हत्या हुई जो लाइव हुई हैं. लखनऊ राजधानी में हत्या हो जाए तो ये सीसीटीवी कैमरे खंगाले और जो हत्याएं लाइव हो जाएं जिन्हे पूरा देश देख ले ऐसे सीसीटीवी कैमरे को क्यों नहीं खंगाला जा रहा. मोहम्मद आजम खान साहब के परिवार और उनको फंसा कर भाजपा के लोग जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं.

अखलेश यादव ने नूरपुर के खालसा इंटर कालेज से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि लखनऊ के समाजवादी पार्टी कार्यालय से समाजवादी सामाजिक न्याय यात्रा की शुरुआत हुई थी तो मैंने कहा था कि इसके समापन कार्यक्रम मैं पहुंचकर सभी को सम्मानित करने व हौसला बढ़ाने का काम करूंगा कार्यक्रम के तहत आज मैं इस समर्पण कार्यक्रम में पहुंचा हूं। इस यात्रा के सभी साथियों को मैं बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं.

ये भी पढ़ेंः विधानसभा में झंडा-बैनर, मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे विधायक: 66 साल बाद बदले नियम, महिलाओं को प्राथमिकता

बिजनौर में सभा को संबोधित करते सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव.

बिजनौर: सामाजिक न्याय यात्रा के समापन कार्यक्रम में समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखलेश यादव शनिवार को बिजनौर पहुंचे. यहां उन्होंने मंच से भाजपा सरकार पर हमला बोला. कहा, जब से क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में अपनी टीम इंडिया हारी है तब से एक डिक्शनरी में न जाने कहां से नया शब्द आ गया है. कभी-कभी कुछ नाम जनता देती है और कुछ ऐसे ही निकलकर आ जाते हैं.

लेकिन, ये शब्द उन (पीएम मोदी) पर चिपक गया है और निकाले नहीं निकल रहा है. लोगों का कहना है कि इस समाजवादी पार्टी के बनवाए हुए स्टेडियम में भारत का मैच होता तो अंजाम कुछ और ही होता. अखिलेश ने कहा, जब स्टेडियम को मैंने बनवाया था तो इसको भगवान का नाम दिया था. बाद में भाजपा के लोगों ने स्टेडियम का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के नाम पर कर दिया, जिसके चलते इंडिया हार गई.

भाजपा के लोग दावा करते हैं कि हमारा देश विश्व गुरु बन जाएगा. लेकिन, जो देश जीत कर गया है, उसकी आबादी केवल तीन करोड़ है. आज भी आप देखोगे तो उसकी आबादी तीन करोड़ है. बड़ा हो सकता है लेकिन हमारा देश 140 करोड़ की आबादी वाला है. इसके बावजूद हम वर्ल्ड कप जीत नहीं पाए. हमारे वर्ल्ड कप से ज्यादा महत्व समाज में जितना भाईचारा होगा जितना हम आप लोग मिलकर रहेंगे उतना ही देश मजबूत दिखाई देगा.

अखिलेश ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जब झूठ बोलना पड़ता है तब वह अंग्रेजी में बोलते हैं. जिससे कि हमारी आम जनता समझ न पाए. अभी कुछ दिन पहले उन्होंने कहा कि हमारी रेवेन्यू सर प्लस है. हमारे नूरपुर के भाइयों बहनों कितने लोगों को समझ में आ गया कि सरप्लस क्या है. सरकार कहती है कि जीरो टॉलरेंस है. क्या ये जब जीरो टॉलरेंस को बता पा रहे हैं. इनका कोई अधिकारी ही बताए कि जीरो टॉलरेंस क्या है.

अगर रेवेन्यू सरप्लस है तो पेट्रोल-डीजल महंगा क्यों मिल रहा है. सिलेंडर जो फ्री दिए गए थे तो सरकार अब उनसे पैसा क्यों वसूल रही है. अगर रेवेन्यू सरप्लस है तो किसान की गन्ने की कीमत बढ़ानी चाहिए. रेवेन्यू सरप्लस है तो नौजवानों के पास नौकरी क्यों नहीं है. इस सरकार में केवल चार परसेंट रोजगार है. आप समझ लीजिएगा कि जब भी अंग्रेजी बोले तो ये झूठ बोल रहे हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी के हैं तो आप पर मुकदमा लगेगा. अगर आप वोट देने जाओगे तो नई चार्जशीट तैयार होगी. कानपुर में एक किसान जिसकी जमीन का सौदा भाजपा के लोगों ने कर दिया. नेताओं ने कहा था, हम तुम्हें 6 करोड रुपए देंगे. किसान को लगा कि हमारी अगर जमीन बिक जाएगी तो हमारी गरीबी दूर हो जाएगी. किसान से भाजपा के नेता ने कहा कि चेक में गड़बड़ी हो गई है. हमें यह चेक वापस कर दो. किसान ने जब चेक वापस कर दिया तब भाजपा नेता ने उसे फाड़ दिया. किसान भटकता रहा और यह भाजपा नेता उसको इधर-उधर टहलाते रहे. उसने आत्महत्या कर ली. आज भी उसके परिवार को न्याय नहीं मिला.

पुलिस के एक अधिकारी ने किसी को मार दिया और वरिष्ठ अधिकारी कह रहे हैं कि हमने 400 सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं. ये चप्पल से अपराधी की पहचान कर रहे हैं. हम भाजपा के लोगों से जानना चाहते हैं कि कई ऐसी हत्या हुई जो लाइव हुई हैं. लखनऊ राजधानी में हत्या हो जाए तो ये सीसीटीवी कैमरे खंगाले और जो हत्याएं लाइव हो जाएं जिन्हे पूरा देश देख ले ऐसे सीसीटीवी कैमरे को क्यों नहीं खंगाला जा रहा. मोहम्मद आजम खान साहब के परिवार और उनको फंसा कर भाजपा के लोग जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं.

अखलेश यादव ने नूरपुर के खालसा इंटर कालेज से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि लखनऊ के समाजवादी पार्टी कार्यालय से समाजवादी सामाजिक न्याय यात्रा की शुरुआत हुई थी तो मैंने कहा था कि इसके समापन कार्यक्रम मैं पहुंचकर सभी को सम्मानित करने व हौसला बढ़ाने का काम करूंगा कार्यक्रम के तहत आज मैं इस समर्पण कार्यक्रम में पहुंचा हूं। इस यात्रा के सभी साथियों को मैं बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं.

ये भी पढ़ेंः विधानसभा में झंडा-बैनर, मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे विधायक: 66 साल बाद बदले नियम, महिलाओं को प्राथमिकता

Last Updated : Nov 25, 2023, 6:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.