बिजनौरः आज अखिलेश और जयंत ने जनसभा को संबोधित करते हुए रोड शो किया. इस रोड शो में जहां हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. वहीं बिजनौर की सड़कों पर एक बड़ा जन सैलाब देखने को मिला है.
जयंत चौधरी ने भाषण देते हुए कहा कि आपने चौधरी अजित सिंह का हमेशा सपोर्ट करते हुए उन्हें जिताने का काम किया है. इस दुष्यंत की धरती को मैं नमन करता हूं. आज यहां बिजनौर पर अच्छी धूप खिल रही है. आपकी गर्मी भी खूब दिख रही है. आने वाली 14 तारीख तक गरम रहना है. हमें आपके जीवन में जो सुधार लाने हैं, जो विकास के रास्ते खोलने हैं. यहां आप बहुत अच्छी तरह से समझते हैं. भिलाई चीनी मिल में अभी तक भुगतान नहीं हुआ है. बाबा झूठ बोलते हैं.
बाबा कहते हैं कि 14 दिन में भुगतान किया. वो झूठ बोलते हैं. पूरे उत्तर भारत में सबसे महंगे बिजली 5 साल में इन्होंने वसूली है. किसानों को खाद भी नहीं मिला. लाइन लगाकर आप भी खाद ले रहे थे. गैस महंगी हो गई मैं आपको बताने आया हूं अगर आप कमजोर फैसला लोगे तो पता क्या होगा चुनाव के बाद. डीजल और पेट्रोल के दाम 5 से 6 रुपए बढ़ने हैं. वह इसका इंतजार कर रहे हैं. अभी 13 महीने आप लोग सड़क पर रहे हो. 13 महीने तक तो किसान ट्रैक्टर से उतरा नहीं है. सड़क पर ही रहा है. इतने दूर से चलकर अब 13 महीने में किसानों की एकता के आगे सरकार को झुकना पड़ा. लेकिन आपने शक्तिशाली सरकार को झुकाया यह मौका है इनके झूठ का पर्दाफाश कर दो.
वे इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने कहा कि बाबा कहते हैं हमने गड्ढा मुक्त सड़क कर दी है. लेकिन मैं भी मीरापुर से चलकर आ रहा हूं, सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं. यहां की विकास की जिम्मेदारी मैं और अखिलेश लेते हैं. पूरी सरकार हमारे बिजनौर सदर सीट के प्रत्याशी डॉक्टर नीरज चौधरी को घेरने में लग गई. क्या चौधरी चरण सिंह का नाती कभी दंगा करा सकता है. समय पर भर्तियां होंगी, बिजनौर में जो औद्योगिकरण होना चाहिए वह हुआ है क्या?
उन्होंने कहा कि नेता संवेदनशील होना चाहिए, नेता गंभीर होना चाहिए, नेता को भी जनता से प्यार करना चाहिए. योगी से जब पत्रकार ने पूछा कि आवारा पशुओं की समस्या बढ़ी है. जो रात में किसान पहरेदारी करेगा उसकी फसल बट जाएगी. इसलिए खेतों की पहरेदारी करते रहो.
इसे भी पढ़ें- UP Election 2022: मतदान कर बोलीं जयंत की पत्नी चारु चौधरी- प्रदेश में चाहते हैं बदलाव तो डालें वोट
इसके बाद अखिलेश ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैदान और छतों में इतने कम समय में जो ऐतिहासिक कार्यक्रम में लोग इकट्ठा हैं, मैं आप सबका आभारी हूं. इतने कम समय में बिजनौर के सभी लोगों ने जो हमारे लिए इस कार्यक्रम में पहुंचकर ऐतिहासिक कार्य करने का काम किया है. वैसे तो चुनाव का परिणाम 10 मार्च को आएगा. लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता का जोश और उत्साह बता रहा है कि 10 फरवरी शाम को ही परिणाम आ गया है. जिस तरीके से वोट पड़ रहा है, इस बार साइकिल और हैंडपंप भारतीय जनता पार्टी का हमेशा हमेशा के लिए दरवाजा बंद कर देंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप