ETV Bharat / state

बिजनौर : पुलिस अभिरक्षा से फरार इनामी कैदी गिरफ्तार - बिजनौर पुलिस

यूपी के बिजनौर जिले में 9 दिन पहले पुलिस को चकमा देकर क्वांटरीन सेंटर से फरार हुए 25 हजार के इनामी को थाना कोतवाली शहर की पुलिस व स्वाट टीम ने तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी चोरी के मामले में वांछित था. कोविड-19 जांच में पॉजिटिव निकलने के बाद उसे इलाज के लिए स्वहेड़ी के क्वांटरीन सेंटर में भर्ती कराया गया था.

इनामी कैदी.
इनामी कैदी.
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 9:15 AM IST

बिजनौर : जिले में 9 दिन पहले पुलिस को चकमा देकर क्वांटरीन सेंटर से फरार हुए 25 हजार के इनामी को थाना कोतवाली शहर की पुलिस व स्वाट टीम ने तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी चोरी के मामले में वांछित था. कोविड-19 जांच में पॉजिटिव निकलने के बाद उसे इलाज के लिए स्वहेड़ी के क्वांटरीन सेंटर में भर्ती कराया गया था. आरोपी वहां से बाथरूम का दरवाजा तोड़कर फरार हो गया था.

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी चोर का नाम विनय है. जो शामली जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के झिंझाना का रहने वाला है.आरोपी विनय को नगीना पुलिस ने चोरी की बाइकों के साथ पकड़ा था. इसके अलावा उस पर चोरी, धोखाधड़ी व एनडीपीएस एक्ट के तीन मुकदमे भी दर्ज हैं. पकड़े जाने के बाद जब इसकी कोविड टेस्ट करायी गई तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली थी. जिसके बाद उसे 25 सितंबर को स्वाहेड़ी स्थित क्वांटरीन सेंटर भेजा गया था. जहां से 30 सितंबर को वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने इस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था. साथ ही उसे गिरफ्तार करने के लिए 4 टीमें गठित की गईं थीं. थाना कोतवाली शहर में अभिरक्षा से फरार होने के मामले इसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया था. जिसके बाद से ही पुलिस व स्वाट टीम आरोपी की तलाश कर रही थी.

एसपी डॉ धर्मवीर सिंह.
एसपी डॉ धर्मवीर सिंह.

एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली शहर पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मिलकर उसे शुक्रवार को प्रेम नगर फाटक से गिरफ्तार कर लिया है. तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा, दो कारतूस बरामद किए गए हैं. उन्होंने कहा कि 25000 के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम को प्रोत्साहन के लिए पुरस्कार भी दिया जा जाएगा.

बिजनौर : जिले में 9 दिन पहले पुलिस को चकमा देकर क्वांटरीन सेंटर से फरार हुए 25 हजार के इनामी को थाना कोतवाली शहर की पुलिस व स्वाट टीम ने तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी चोरी के मामले में वांछित था. कोविड-19 जांच में पॉजिटिव निकलने के बाद उसे इलाज के लिए स्वहेड़ी के क्वांटरीन सेंटर में भर्ती कराया गया था. आरोपी वहां से बाथरूम का दरवाजा तोड़कर फरार हो गया था.

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी चोर का नाम विनय है. जो शामली जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के झिंझाना का रहने वाला है.आरोपी विनय को नगीना पुलिस ने चोरी की बाइकों के साथ पकड़ा था. इसके अलावा उस पर चोरी, धोखाधड़ी व एनडीपीएस एक्ट के तीन मुकदमे भी दर्ज हैं. पकड़े जाने के बाद जब इसकी कोविड टेस्ट करायी गई तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली थी. जिसके बाद उसे 25 सितंबर को स्वाहेड़ी स्थित क्वांटरीन सेंटर भेजा गया था. जहां से 30 सितंबर को वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने इस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था. साथ ही उसे गिरफ्तार करने के लिए 4 टीमें गठित की गईं थीं. थाना कोतवाली शहर में अभिरक्षा से फरार होने के मामले इसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया था. जिसके बाद से ही पुलिस व स्वाट टीम आरोपी की तलाश कर रही थी.

एसपी डॉ धर्मवीर सिंह.
एसपी डॉ धर्मवीर सिंह.

एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली शहर पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मिलकर उसे शुक्रवार को प्रेम नगर फाटक से गिरफ्तार कर लिया है. तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा, दो कारतूस बरामद किए गए हैं. उन्होंने कहा कि 25000 के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम को प्रोत्साहन के लिए पुरस्कार भी दिया जा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.