बिजनौर: जिले के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रसीदपुर गढ़ी गांव के ग्रामीणों ने भी कृषि कानूनों के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गांव के कई मकानों पर बीजेपी नेताओं को प्रवेश से रोकने ले लिए बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बीजेपी ने भाकियू प्रवक्ता राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर हमले की साजिश का आरोप लगाया है. इसलिए वह बीजेपी विधायक और सांसदों को अपने गांव में घुसने नहीं देंगे.
गांव में प्रवेश की मनाही
जिले के थाना शहर कोतवाली इलाके के रसीदपुर गढ़ी के ग्रामीणों ने बीजेपी नेताओं को गांव में प्रवेश करने से रोक दिया है. किसान और गांव वालों की नाराजगी सरकार से इतनी बढ़ गई कि ग्रामीणों ने बीजेपी नेताओं और सांसदों, विधायकों को गांव में न घुसने तक की चेतावनी तक दे डाली है.
गांव आने पर हो सकती है नेता के साथ घटना
ग्रामीणों का कहना है कि अगर कोई भी बीजेपी नेता इस गांव में आएगा तो उसके साथ कोई भी घटना घट सकती है. इसका जिम्मेदार वह खुद होगा. ग्रामीणों का कहना है कि आंदोलन कर रहे नेता राकेश टिकैत के साथ सरकार जोर जबरदस्ती कर रही है. सरकार राकेश टिकैत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजना चाहती है. उनकी मांग है कि राकेश टिकैत पर दर्ज किए गए सारे मुकदमे वापस लिए जाएं और सरकार कृषि कानूनों को भी वापस ले.