बिजनौर: कोरोना वायरस से बचाव के लिए जहां बिजनौर जनपद के जिला प्रशासन के अधिकारी व पुलिस अधिकारी सहित सभी इमरजेंसी सेवा में लगे कर्मचारी लगातार जनपद के नागरिकों की सेवा के लिए दिन रात लगे हुए हैं. तो वही बिजनौर जनपद शहर के नागरिकों ने आज इमरजेंसी सेवा में लगे पुलिसकर्मियों का अभिवादन करते हुए उन पर फूल बरसाए और पुलिसकर्मियों की सेवा के लिए उनका आभार जताया.
जहां पूरे देश में इमरजेंसी सेवा में लगे लोगों की सेवाओं को देखते हुए नागरिक उनका अलग-अलग तरीके से आभार व्यक्त कर रहे हैं. तो वही पुष्प और फूल मालाएं पहनाकर लोग इमरजेंसी सेवाओं में लगे लोगों का मनोबल बढ़ाने का काम कर रहे हैं. बिजनौर जनपद के शहर क्षेत्र के नई बस्ती के नागरिकों ने आज पुलिसकर्मियों के ऊपर पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया.
इस महामारी के दौर में जहां सभी लोग अपने घर पर हैं तो वहीं पुलिस के अधिकारी व प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों सहित कई सरकारी विभागों के कर्मचारी नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपने घर-परिवार को छोड़कर काम पर लगे हैं. ऐसे बिजनौर वासियों ने आज पुलिस कर्मियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए.