बिजनौर: नूरपुर थाना क्षेत्र में मंदिर में रह रहे पुजारी आसाराम की अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.
- गांव बखराबाद के मंदिर में रहने वाले पुजारी आसाराम की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
- पुलिस उनके परिवारजनों का पता नहीं लगा पाई है.
- पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के आला अधिकारियों ने आस-पास के लोगों से पुजारी के परिवार के बारे में पता किया, लेकिन अब तक पुलिस को मृतक पुजारी के परिवार के सदस्य का कोई भी पता नहीं चल सका है.
-लक्ष्मी निवास मिश्र, एसपी सिटी