बिजनौर: जिले में पुलिसकर्मी और सामाजिक संस्थाओं द्वारा गरीबों को राशन बाटा जा रहा है. लडापुरा निवासी शकील अहमद अपने परिवार के साथ ठेले पर भोजन के पैकेट रखकर शहर के चौराहों, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर आवाज लगाते हुए दिखाई दिए.
शकील अहमद दिहाड़ी मजदूर हैं और फलों का ठेला लगाकर अपने घर का पालन पोषण करते हैं. शकील अहमद के परिवार के लोग खुद खाना बनाते हैं और खुद ही इसकी पैकिंग करते हैं और लोगों को बांटते हैं. शकील के इस जज्बे को बिजनौर सलाम कर रहा है.
शकील अहमद ने बताया कि आज देश कोरोना वायरस की वजह से विपदा में है और पीएम मोदी देशवासियों को इस मुसीबत से निकालने के लिए प्रयास में हैं. ऐसे में हम सभी का दायित्व बनता है कि हम एक दूसरे की मदद करते रहे. उन्होंने कहा कि अगर हमने एक-दूसरे की मदद नहीं की तो हालात बिगड़ जाएंगे और अगर हम इस मुसीबत के समय में एक दूसरे का ख्याल रखेंगे तो इस विपदा से भी उभर आएंगे.