बिजनौर : जनपद के एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने में लगे हुए हैं. सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर अवैध असलहा का कारोबार करने वाले प्रीतम और राम अवतार नाम के दो शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ये छापा चांदपुर के दतियान रोड के एक बंद पड़े क्रेशर के खंडहर में मारा था. जहां से बड़ी संख्या में अवैध शस्त्र के साथ दो लोगों को पकड़ा है. पुलिस के अनुसार पकड़े गए ये हथियार हाल ही में होने वाले प्रधान के चुनाव में अपराधी आस-पास के क्षेत्रों में सप्लाई करने वाले थे.
एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने असलहा फैक्ट्री का खुलासा करते हुए बताया कि छापेमारी के दौरान 10 अदद तमंचा 315 बोर, 4 अदद तमंचा 312 बोर, 1 राइफल, एक बंदूक और बड़ी संख्या में 315 और 312 बोर के जिंदा कारतूस बरामद किये गए हैं. इसके अलावा पुलिस ने एक बोरी में असलहा बनाने का उपकरण भी बरामद किया है.