बिजनौर: पुलिस लाइन में मंगलवार को डीजीपी के आदेश पर आला अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों की बैठक ली. साथ ही सरकार द्वारा पुलिस विभाग के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में उन्हें जानकारी दी.
पुलिस लाइन में एसपी संजीव त्यागी की अध्यक्षता में पुलिसकर्मियों की बैठक हुई. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों को प्रोत्सहित करना था. 2019 में पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कस कर अपराध में कमी लाना और प्रदेश को अपराध से भयमुक्त बनाना पुलिस का उद्देश्य सफल रहा है. बैठक में पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा सरकार द्वारा पुलिस विभाग के लिए चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी गई.
यह बैठक डीजीपी के आदेश पर बिजनौर पुलिस लाइन में आयोजित की गई. बैठक में जनपद के सभी सीओ, थाना प्रभारियों सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे. एसपी संजीव त्यागी ने पुलिसकर्मियों को बताया कि पिछले एक वर्ष में उत्तर प्रदेश में अपराध का ग्राफ काफी गिर गया है. जिससे पुलिस की प्रशंसा हो रही है. हत्या लूट डकैती बलात्कार जैसी घटनाओं में काफी कमी आई है. जो पुलिस के लिए गर्व का विषय है.