बिजनौर: जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती जमातियों ने अस्पताल स्टाफ के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की. जिसके बाद अस्पताल में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. आइसोलेशन वार्ड में भर्ती जमातियों ने मनपसंद खाना नहीं मिलने पर, अस्पताल स्टाफ से साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रसाशन ने यह कदम उठाया है.
दरअसल जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में इंडोनेशिया के 8 विदेशी जमाती भर्ती हैं. ये जमाती बिरयानी नहीं मिलने पर हंगामा करने लगे. इस दौरान सफाई करने आए अस्पताल के स्टाफ से धक्का-मुक्की करते हुए उससे मारपीट किए. घटना की सूचना मिलने के बाद डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे. अस्पताल कर्मियों की सुरक्षा को देखते हुए अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से लेकर आइसोलेशन वार्ड तक अलग-अलग स्थानों पर पुलिस फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं.