बिजनौर: जनपद के थाना कोतवाली के गांव निजामतपुरा में पुलिस को भाई बहन की लाश सड़क किनारे मिली थी. मामले में एसपी ने टीम गठित कर मामले का खुलासा करने को कहा था. पुलिस ने फरार हत्या आरोपी पति के साथ उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें:-बिजनौरः पुलिस की धक्का-मुक्की से बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक, मौत
क्या है पूरा मामला:
- बिजनौैर के थाना कोतवाली के गांव निजामतपुरा में 8 जुलाई को एक भाई-बहन की लाश मिली थी.
- मृतक के घर वालों ने मृतका के पति सोमपाल पर हत्या का शक जाहिर करते हुए मुकदमा लिखवाया था.
- सोमपाल की शादी कुछ समय पहले जयवती के साथ हुई थी.
- सोमपाल शादी के बाद लगातार अपनी पत्नी से एक लाख और एक मोटरसाइकिल की मांग को लेकर मारपीट करता था.
- इस मारपीट को लेकर साले अरविंद ने भरी पंचायत में सोमपाल को थप्पड़ मार दिया था.
- थप्पड़ का बदला लेने के लिए सोमपाल ने दोनों भाई-बहन को मेला दिखाने के बहाने ले जाकर गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया.
- पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड में तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
- आरोपी सोमपाल के खिलाफ जनपद के कई थानों में मुकदमा दर्ज है.
डबल मर्डर का खुलासा करते हुए आरोपी पति सहित उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है. सोमपाल लगातार अपनी पत्नी से एक लाख और एक मोटरसाइकिल की मांग को लेकर मारपीट कर रहा था. इस मारपीट को लेकर साले अरविंद ने भरी पंचायत में सोमपाल को थप्पड़ मार दिया था. जिसके चलते सोमपाल ने दोनो भाई-बहन गोली मारकर हत्या कर दी थी.
संजीव त्यागी, एसपी