बिजनौर: कोरोना वायरस से बचाव के लिए बिजनौर पुलिस प्रशासन ने सोमवार को मॉक ड्रिल किया, जिसमें दिखाया गया कि युवक को गाड़ी से उतरते ही पहले चेक किया जाएगा और फीवर होते ही युवक को दूर से ही हैंड ग्लव्स और मास्क दिया जाएगा. इसके बाद युवक की गाड़ी को पूरी तरह से सड़क पर सुरक्षा की दृष्टि से सैनिटाइज किया जाएगा. उसके बाद सम्बंधित कोरोना मरीज को संक्रिमत पाए जाने पर जिला अस्पताल में बने आईसोलेशन वार्ड ले जाया जाएगा.
बिजनौर प्रशासन लगातार कोरोना वायरस महामारी से लोगों को दूर रखने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. जनपद बिजनौर के शक्ति चौराहे पर शहर कोतवाली पुलिस ने कोरोना जैसी महामारी से बचाने के लिये मॉक ड्रिल किया. उधर जिले के पुलिस कप्तान ने बताया कि कोरोना से लड़ने के लिए पुलिस ने पुख्ता बंदोबस्त कर रखे हैं. जिले में अभी तक एक भी कोरोना का संक्रिमत मरीज सामने नहीं आया. जिला प्रशासन इस महामारी से लड़ने के लिये पुख्ता तैयारी किये हुए है. पुलिस द्वारा पूरे जनपद में सभी को घर में रहने की बार-बार हिदायत दी जा रही है.
एसपी ने बताया कि घर-घर खाने पीने की वस्तुएं व जरूरत की सभी चीजों को पहुंचाया जा रहा है. जिला प्रसाशन और पुलिस जिले की जनता से सहयोग की अपील भी समय समय पर कर रही है. अपील न मानने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की भी हिदायत दी जा रही है.
ये भी पढ़ें- बिजनौर बॉर्डर पर फंसे यात्रियों के लिए आपातकालीन बस सेवा शुरू