बिजनौर : जिले में जन सेवा केंद्र से 12 लाख रुपये की चोरी करने वाले 2 चोरों को जनपद की थाना कोतवाली देहात पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 3 लाख 70 हजार रुपये नकद और चोरी में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद करते हुए दोनों चोरों को जेल भेज दिया है. ये चोर काफी समय से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. इनकी गिरफ्तारी के बाद कोतवाली देहात क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में कमी आएगी.
12 लाख रुपये की चोरी से पुलिस विभाग में हड़कंप
लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसपी के निर्देश पर जनपद के सभी थानों में चेकिंग चलाई जा रही है. इसी कड़ी में जनपद के थाना कोतवाली देहात नगीना मार्ग स्थित जन सेवा केंद्र से नौशाद और एजाज नाम के अभियुक्त ने 12 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. ये चोर पुलिस को चुनौती देते हुए फरार हो गए थे. वहीं 12 लाख रुपये की चोरी से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था. बिजनौर एसपी ने इस मामले में 2 टीमों का गठन किया था. फिलहाल पुलिस और स्वाट टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए नौशाद और एजाज नाम के चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से चोरी की राशि भी बरामद की है.
एसपी ने दी जानकारी
एसपी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि यह दोनों चोर काफी समय से कोतवाली देहात क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. साथ ही इन दोनों चोरों ने कुछ ही दिनों पहले जन सेवा केंद्र में चोरी को अंजाम दिया था.
इसे भी पढ़ें - बुर्के वाली ग्राहक से रहें सावधान, हो सकती है चोरी