बिजनौर: जिले में बीते शनिवार को बाइक सवार एक युवक से अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट को अंजाम दिया था. बदमाशों ने तमंचा के दम पर नगदी समेत सोने की चेन छीन लिए थे. पुलिस ने इस पूरे मामले में खुलासा करते हुए दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि वारदात को अंजाम देने वाले दिलाशाद के दो साथी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
दरअसल, थाना कोतवाली देहात का रहने वाला चेतन कुमार अपनी मामी के साथ रिश्तेदारी में जा रहा था. इसी दौरान बरुकी रोड पर अज्ञात बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने तमंचे की नोक पर युवक से 52 हजार नगद और एक सोने की चेन छीनकर फरार हो गए थे. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने खेत में छुपे एक बदमाश दिलशाद को तो गिरफ्तार कर लिया था, जबकि घटना में संलिप्त दानिश व उसका एक साथी फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- लखनऊ: 'जय भीम-जय मंडल' के नारे से मिलेगी कांग्रेस को सत्ता की चाबी!
एसपी संजीव त्यागी ने खुलासा करते हुए बताया कि दिलशाद व उसके साथियों द्वारा 28 फरवरी को जनपद अमरोहा में एक लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने लूट की घटना में एक मोबाइल फोन व एक पर्स बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर तमंचा व कारतूस भी बरामद किए हैं. अभी दो बदमाश 52 हजार की नकदी व सोने की चेन लेकर फरार हैं, जिन्हें पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी.