ETV Bharat / state

होटल के कमरे में मिले युवक के शव मामले में पुलिस ने किया खुलासा, इस वजह से दोस्त ने की युवक की हत्या - बिजनौर लेटेस्ट मर्डर न्यूज

नजीबाबाद के एक होटल में मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी दोस्त को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.

होटल के कमरे में मिले युवक के शव मामले में पुलिस ने किया खुलासा
होटल के कमरे में मिले युवक के शव मामले में पुलिस ने किया खुलासा
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 3:51 PM IST

बिजनौर: नजीबाबाद के एक होटल में मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने सोमवार को हत्या करने वाले आरोपी दोस्त को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला कि रुपयों के लेनदेन को लेकर दोनों दोस्तों में काफी समय से विवाद चल रहा था. दोनों दोस्त जिले के अलग-अलग थानाक्षेत्रों के रहने वाले हैं और दिल्ली में रहकर वीजा बनाने का काम करते थे. दोनों दोस्त शनिवार की रात दिल्ली से आकर नजीबाबाद के एक होटल में रुके थे. रात में दोनों में विवाद होने पर आरोपी ने कैची से दोस्त की हत्या कर मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.

बता दें कि नजीबाबाद थाने से कुछ ही दूरी पर कान्हा होटल में रविवार की दोपहर शाबाज नाम के व्यक्ति की लाश होटल के कमरे में मिली थी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की. जिसके बाद स्थानीय पुलिस व स्वाट टीम की मदद से सोमवार को मामले का खुलासा हो गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी शकील लंबू और उसका मृतक दोस्त शाबाज दिल्ली में रहकर विदेश भेजने वालों के लिए वीजा बनवाने का काम करते थे.

किसी कारण दोनों में एक दूसरे के काम के प्रति रंजिश बढ़ गई थी. शाबाज खुद को बॉस का रौब दिखाते हुए अभियुक्त से लगातार पैसों की डिमांड कर रहा था. लोगों को विदेश भेजने के नाम पर शाबाज अपने दोस्त शकील लंबू से लोगों से रुपये लेकर उसे देने के लिए दबाव बना रहा था. रुपये न देने पर बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दी थी. इसी को लेकर शकील लंबू ने होटल के कमरे में अपने दोस्त को पहले जमकर शराब पिलाई, इसके बाद कैंची से कई बार वार करके अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया.

यह भी पढ़ें- काकादेव थाने में कंबल ओढ़े पीयूष ने काटी रात, कोर्ट के लिए रवाना

मामले की जानकारी देते हुए एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि योजनाबद्ध तरीके से शकील लंबू ने दोस्त शाबाज की हत्या की है. बताया कि शनिवार की रात शकील लंबू दिल्ली से गाड़ी किराए पर लेकर अपने दोस्त शाबाज को लेकर नजीबाबाद के कान्हा होटल पहुंचा था. रात में ही होटल के 105 रूम नंबर पर दोनों ने पहले तो शराब पी फिर शकील ने शाबाज की कैंची घोप कर हत्या कर दी. इसके बाद वो मौके से फरार हो गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला और होटल कर्मियों से बातचीत की तो पूरे मामले की जानकारी हुई. जिसके बाद आरोपी शकील लंबू को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बिजनौर: नजीबाबाद के एक होटल में मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने सोमवार को हत्या करने वाले आरोपी दोस्त को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला कि रुपयों के लेनदेन को लेकर दोनों दोस्तों में काफी समय से विवाद चल रहा था. दोनों दोस्त जिले के अलग-अलग थानाक्षेत्रों के रहने वाले हैं और दिल्ली में रहकर वीजा बनाने का काम करते थे. दोनों दोस्त शनिवार की रात दिल्ली से आकर नजीबाबाद के एक होटल में रुके थे. रात में दोनों में विवाद होने पर आरोपी ने कैची से दोस्त की हत्या कर मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.

बता दें कि नजीबाबाद थाने से कुछ ही दूरी पर कान्हा होटल में रविवार की दोपहर शाबाज नाम के व्यक्ति की लाश होटल के कमरे में मिली थी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की. जिसके बाद स्थानीय पुलिस व स्वाट टीम की मदद से सोमवार को मामले का खुलासा हो गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी शकील लंबू और उसका मृतक दोस्त शाबाज दिल्ली में रहकर विदेश भेजने वालों के लिए वीजा बनवाने का काम करते थे.

किसी कारण दोनों में एक दूसरे के काम के प्रति रंजिश बढ़ गई थी. शाबाज खुद को बॉस का रौब दिखाते हुए अभियुक्त से लगातार पैसों की डिमांड कर रहा था. लोगों को विदेश भेजने के नाम पर शाबाज अपने दोस्त शकील लंबू से लोगों से रुपये लेकर उसे देने के लिए दबाव बना रहा था. रुपये न देने पर बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दी थी. इसी को लेकर शकील लंबू ने होटल के कमरे में अपने दोस्त को पहले जमकर शराब पिलाई, इसके बाद कैंची से कई बार वार करके अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया.

यह भी पढ़ें- काकादेव थाने में कंबल ओढ़े पीयूष ने काटी रात, कोर्ट के लिए रवाना

मामले की जानकारी देते हुए एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि योजनाबद्ध तरीके से शकील लंबू ने दोस्त शाबाज की हत्या की है. बताया कि शनिवार की रात शकील लंबू दिल्ली से गाड़ी किराए पर लेकर अपने दोस्त शाबाज को लेकर नजीबाबाद के कान्हा होटल पहुंचा था. रात में ही होटल के 105 रूम नंबर पर दोनों ने पहले तो शराब पी फिर शकील ने शाबाज की कैंची घोप कर हत्या कर दी. इसके बाद वो मौके से फरार हो गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला और होटल कर्मियों से बातचीत की तो पूरे मामले की जानकारी हुई. जिसके बाद आरोपी शकील लंबू को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.