बिजनौर: एक निजी कॉलेज में आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने जनसभा को संबोधित किया. जयंत चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार कार्यकाल में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही हैं. वहीं कृषि कानून बिल को लेकर केंद्र सरकार ने जनता पर काला कानून जबरन लादने का काम किया है. इन सभी मुद्दों को लेकर अबकी बार जनता वोट देकर, उन्हें सबक सिखाने का काम करेगी.
विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही बिजनौर जिले में भी चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी को लेकर शुक्रवार को आशीर्वाद पदयात्रा को लेकर आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी चांदपुर पहुंचे. चांदपुर के हिंदू इंटर कॉलेज में हुए कार्यक्रम में उनका भाषण सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए. जयंत चौधरी ने कहा कि जिस तरह से जनसभा में भीड़ इकट्ठा हुई है. यह भीड़ अब सत्ता परिवर्तन चाहती है. लगातार बढ़ रही महंगाई से जनता परेशान है.
आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि बीजेपी सरकार कृषि कानून बिल लाकर किसानों का शोषण कर रही है. अगर यह बिल वापस नहीं हुआ तो अबकी बार जनता आगामी विधानसभा चुनाव में इन्हें सबक सिखाने का काम करेगी. जयंत चौधरी ने यहां भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि हमारा चुनाव पाकिस्तान या क्रिकेट टीम का चुनाव नहीं है. यह परिवर्तन व विकास कराने के उद्देश्य से चुनाव लड़ा जा रहा है.
उन्होंने कहा कि आज किसान, मजदूर, व्यापारी सब परेशान हैं. किसान लंबे समय से अपने हक के लिए सड़कों पर पड़ा है. लेकिन भाजपा सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. सभी किसानों और सर्वसमाज को एकजुट होकर विधानसभा चुनाव में रालोद को मजबूत बनाना होगा.