बिजनौर: कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने और सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपी द्वारा लगातार जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में रूट मार्च निकाला जा रहा है. इसी को लेकर शनिवार को अफजलगढ़ के लोगों ने एसपी के ऊपर पुष्प वर्षा करते हुए उनका अभिनंदन किया. साथ ही उनके द्वारा लगातार मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाने की सराहना भी की.
प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत आज एसपी डॉ धर्मवीर सिंह टीम के साथ अफजलगढ़ क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के लिए पहुंचे थे. साथ ही कोविड-19 सहित सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च के दौरान व्यापारियों और आम जनमानस ने एसपी सहित सभी पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. वहीं पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे रूट मार्च को क्षेत्र के लिए एक सराहनीय कार्य बताया.
लोगों का कहना है कि जब से नवागत एसपी ने जनपद का चार्ज संभाला है, तब से लगातार एसपी द्वारा सभी क्षेत्रों का भ्रमण किया जा रहा है. साथ ही लोगों से डोर-टू-डोर समस्याएं भी सुन रहे हैं. किसी भी तरह की कोई भी समस्या होने पर एसपी तुरंत लोगों के पास पहुंचकर समस्या का निराकरण कर रहे हैं.