बिजनौर: बृहस्पतिवार शाम नूरपुर स्योहारा मार्ग स्थित ताजपुर में एक पेट्रोल पंप के पास दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे में एक कार में आग लग गई. कार में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. गम्भीर रूप से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.
स्योहारा रोड पर ताजपुर में देर शाम एक ऑटो को बचाने के प्रयास में दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद एक कार में आग लग गई. कार में सवार युवक को वहां मौजूद राहगीरों ने किसी तरह से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नूरपुर पहुंचाया. मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. वहीं दूसरी कार में सवार हर्ष शर्मा, सिद्धार्थ, अमन अली एवं राकेश घायल हो गए. घायलों को ताजपुर में निजी चिकित्सक के यहां उपचार के लिए भर्ती किया गया है. घायल मुजफ्फरनगर से एक रिश्ते में शामिल होकर लौट रहे थे.
इसे भी पढ़ें:- मंदिर निर्माण के लिए जरूरत पड़ने पर और जमीन ली जा सकती है : महंत नृत्य गोपालदास