बिजनौर: जिले में नजीबाबाद-हरिद्वार रोड पर ट्रक व बाइक की भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्ची को सीएचसी में भर्ती कराया है.
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
घटना बिजनौर जिले के नरतपुर थाना क्षेत्र का है. शाहनवाज नाम का युवक अपनी बुआ की लड़की को लेकर देहरादून जा रहा था. रास्ते में नजीबाबाद-हरिद्वार रोड पर सामने से आ रही ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर में शाहनवाज की मौत हो गई, जबकि बच्ची उजमा सड़क के किनारे जा गिरी.
पिता ने दी हत्या की तहरीर
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्ची को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. पुलिस ने शाहनवाज के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. मृतक के पिता ने ट्रक चालक के खिलाफ हत्या की तहरीर देते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने घटनास्थल से ट्रक को बरामद कर लिया है और अब ट्रक चालक की तलाश कर रही है.